मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृत्ति योजना में नितिश कुमार चयनित
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृत्ति योजना 2024-2025 में नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा के खिलाड़ी ने नए कीर्तिमान स्थापित कर विभिन्न आयु वर्ग में आयोजित माननीय मुख्यमंत्री खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना 2024/2025 ) के तहत अंतिम चक्र में जिला स्तर पर (बैटरी टेस्ट) शारीरिक दक्षता को बड़ी निपुणता और साहस के साथ अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय देते हुए चयन प्रक्रिया को उत्तीर्ण कर अपना चयन सुनिश्चित किया ।
नितिश कुमार 14 से 23 आयु वर्ग में हुए शामिल
नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा के कराटे कोच यशपाल भट्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि छात्र की अपनी मेहनत लगन और प्रयास से छात्र ने सराहनीय उपलब्धियां अर्जित की हैं। अधिकारियों ने प्रशिक्षक शिक्षक यशपाल भट्ट की सराहना करते हुए छात्र को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नितिश कुमार ने 14 से 23 आयु वर्ग में शामिल होकर प्रतिभाग किया और जीत दर्ज करके अपना चयन (पात्रता) सुनिश्चित किया है।
उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के उपसचिव व कराटे कोच यशपाल भट्ट ने खुशी व्यक्त कर छात्र को बधाई दी तथा आगे और अधिक मेहनत कर और बड़े लक्ष्य को साधने की आशा जताई।
भविष्य में और बेहतर प्रयास के लिए दी शुभकामनाएं
सतीश जोशी जी (एशियन कोच एवं रेफरी), प्रज्ञा जोशी जी(एशियन पदक विजेता खिलाड़ी), नेशनल खिलाड़ी निलेश जोशी,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय युवा मोर्चा कुंदन लटवाल, ग्राम प्रधान खत्याड़ी हरीश कनवाल, विधायक मनोज तिवारी, बिट्टू कर्नाटक (पूर्व राज्य दर्जा मंत्री) , अरुण बंग्याल (जिला क्रीड़ा अधिकारी) आदि ने बधाई दी तथा भविष्य में और बेहतर प्रयास के लिए शुभकामनाएं दी।