नवनियुक्त जिलाधिकारी से देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने की भेंट, आवारा पशुओं के खौफ से निजात दिलाने हेतु किया अनुरोध
आज देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त जिलाधिकारी आलोक कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा साथ ही जिला अधिकारी अल्मोड़ा को गोलू देवता की मूर्ति भेंट की।
बाजार में घूम रहे पशुओं के खौफ से निजात दिलाने हेतु किया अनुरोध
जिसमें देवभूमि नगर व्यापार मण्डल अल्मोड़ा के पदाधिकारियों ने अल्मोड़ा बाजार एवं माल रोड में घूम रहे आवारा पशुओं के खौफ से निजात दिलाने हेतु अनुरोध किया। ज्ञापन में कहा कि प्रातः से देर रात्रि तक आवारा पशुओं के द्वारा अल्मोड़ा की बाजारों में एवं माल रोड में अपने समूह के साथ आतंक का माहौल बनाया जा रहा है। स्कूल के छोटे बच्चे एवं वरिष्ठ नागरिकों का घर से बाजार कोई आवश्यक की खरीदारी करने के बाद वापस घर आना एक चुनौती बना है। कई गायों एवं आवारा कुत्तों ने छोटे-छोटे बच्चों को काटकर घायल कर दिया, बाद में उन मासमू बच्चों को अस्पताल में भर्ती करने की नौबत तक आ गई। पूर्व में गायों के समूह ने कई बुजुर्ग महिलाओं को भी गम्भीर चोट पहुँचाने का वाक्या आम है। गाय एवं कुत्तों के गोबर एवं गंदगी से अल्मोडा नगर पशुओं गंदगी की वजह से कोई भी ग्राहक कच्चा माल खरीदने से कतरा रहा है।कहा कि माँ नन्दा देवी का पौराणिक मेला इस अल्मोड़ा में चल रहा है। मेले को देखने, मी नन्दा देवी का आर्शीवाद लेने हजारों हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाहर से भी अल्मोड़ा आ रहे हैं। ऐसे में इन आवारा पशुओं की वजह से कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए देवभूमि व्यापार मण्डल आपसे निवेदन करता है कि व्यापारी एवं जनता को इस परेशानी से निजात दिलाने हेतु नगरपालिका अल्मोड़ा के वरिष्ठ अधिकारी को निर्देशित करने की कृपा करें।
देवभूमि व्यापार मण्डल को नगरपालिका के खिलाफ करना पड़ेगा आन्दोलन
जल्द ही अल्मोड़ा नगर के व्यापारी एवं लोगों को इस समस्या से निजात नहीं दिलायी गयी तो मजबूरन होकर देवभूमि व्यापार मण्डल को नगरपालिका के खिलाफ आन्दोलन छेड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नगरपालिका परिषद् के वरिष्ठ अधिकारी को निर्देशित करने की बात कहीं। जिससे व्यापारी बेखौफ अपना व्यापार चला सके, स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे बिना किसी डर के स्कूल से आ-जा सकें। जनहित एवं व्यापारी हित के इस कार्य के लिए देवभूमि व्यापार मण्डल हमेशा आपका आभारी रखेगा।
ज्ञापन देने वालों में उपस्थित जन
ज्ञापन देने वालों में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के नगर अध्यक्ष संजय साह ‘रिक्खू’ जिला अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद पवार ‘भीमा’, नगर महासचिव दीप चंद्र जोशी, जिला महामंत्री हिमांशु कांडपाल, जिला महिला उपाध्यक्ष वंदना वर्मा, जिला संगठन मंत्री नीरज थापा ‘बिट्टू’, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु बिष्ट, नगर उपाध्यक्ष आनंद सिंह भोज, दीपक जोशी, नगर महिला उपाध्यक्ष मनु गुप्ता, नगर कोषाध्यक्ष रोहित साह, जिला कोषाध्यक्ष गणेश जोशी ‘गुड्डू’, जिला संयुक्त महामंत्री कमल बिष्ट, जिला मंत्री दिनेश कांडपाल, नगर उपसचिव जयप्रकाश पांडे, अमन टकवाल, जिला प्रभारी युसूफ तिवारी, जिला मंत्री दीपक बिष्ट, दीपक नायक, जिला प्रचार मंत्री दिक्षित जोशी, सुधीर गुप्ता मौजूद रहे।