चारधाम यात्रियों के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
पिछले दिनों चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालु की भीड़ उमड़ी थी। अब यात्रियों की संख्या थोड़ा कम है, जिससे प्रशासन को थोड़ा राहत मिली है। लेकिन ट्रेवल कारोबारी परेशान है।
भक्तजनों की उमड़ी भीड़
10 मई से चारों धामों के शुरुवात से यात्रियों की बड़ी भीड़ जुट रही हैं। दर्शन करने के लिए यात्री सुबह से ही लाईन में लग रहे हैं। इसी दौरान इस संबंध में अच्छी खबर मिली है कि भक्तजनों को भगवान के दर्शन करने में कोई टेंशन नहीं है। अब भक्तो की भीड़ में कमी आई है।
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हुए शुरू
इसे में चारधाम पर जाने वाले यात्री आसानी से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करके दर्शन कर सकते है। हरिद्वार से आने वाले श्रद्धालु की संख्या बीते 5 दिनों से कम होते जा रही है। वही यात्रियों की संख्या में कमी आने के साथ 80 % वाहन पार्किंग में खडे है। इससे ट्रैवल कारोबारियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है।
ट्रेवल कारोबारी ने यात्रा के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी से ठोस नीति बनाने की मांग की है।