कवयित्री माया गोला वर्मा को मिला 2023 का आयाम सम्मान
“गोरखपुर प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में “आयाम” संस्था की तरफ से डॉक्टर माया गोला वर्मा को सम्मान और स्मृति चिन्ह भेंट “।
विमर्श केंद्रित संस्था “आयाम” द्वारा वर्ष 2023 का आयाम सम्मान हिंदी की सुप्रसिद्ध कवयित्री डाक्टर माया गोला वर्मा को दिया गया। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य लोग एवं साहित्यकार – सर्जक ‘ गोरखपुर प्रेस क्लब ‘ में उपस्थित रहे । डॉक्टर माया गोला ने कहा कि कला और साहित्य ने हमेशा समाज को नफ़रतों से बचाया है । इस अवसर पर उन्होंने अपना सार्थक वक्तव्य प्रस्तुत किया एवं अपनी अनेक कविताओं का पाठ भी किया , जिन्हें श्रोताओं ने खूब सराहा । डॉक्टर माया गोला वर्तमान में अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में सह आचार्य के पद पर कार्यरत हैं ।