विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक-दिवसीय सामान्य शिविर आयोजित
दिनांक 1 दिसंबर 2025 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में एक एक-दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में HIV/AIDS से संबंधित जागरूकता, स्वास्थ्य शिक्षा, तथा सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना था।
विश्व एड्स दिवस के इतिहास, उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला
शिविर का आरंभ प्रातः 11:00 बजे हुआ। प्रारंभिक सत्र में कार्यक्रम प्रभारी ने विश्व एड्स दिवस के इतिहास, उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद उपस्थित स्वयंसेवकों को एड्स से जुड़े मिथक और तथ्य, संक्रमण के तरीके, तथा रोकथाम के उपाय के बारे में मूलभूत जानकारी दी गई।साथ ही HIV वायरस, उसके प्रभाव, सुरक्षित जीवनशैली, संक्रमण नियंत्रण, तथा भेदभाव हटाने की आवश्यकता पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन से जुड़े जागरूकता उदाहरण भी बताए गए, जिससे उनकी समझ और अधिक स्पष्ट हुई।
स्वयंसेवकों द्वारा स्लोगन लेखन, तथा समूह विचार-विमर्श का आयोजन
इसके उपरांत स्वयंसेवकों द्वारा स्लोगन लेखन, तथा समूह विचार-विमर्श का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने HIV/AIDS जागरूकता पर प्रभावी संदेश प्रस्तुत किए और समाज में फैली गलत धारणाओं को दूर करने के विभिन्न उपाय सुझाए। सभी प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाते हुए स्वास्थ्य-संवेदनशील विषय पर सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित किया।
शिविर के अंत में सभी स्वयंसेवकों ने यह संकल्प लिया कि वे HIV/AIDS से संबंधित सही जानकारी समाज में फैलाएँगे तथा किसी भी प्रकार के भेदभाव को बढ़ावा नहीं देंगे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
यह एक दिवसीय विश्व एड्स दिवस शिविर विद्यार्थी-जागरूकता, स्वास्थ्य शिक्षा और सामाजिक सेवा के संदर्भ में अत्यंत सफल एवं सार्थक सिद्ध हुआ।
