मौसम अपडेट: सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, अल्मोड़ा समेत कई जनपदों में भारी बारिश व बर्फबारी की संभावना
आज उत्तराखंड के सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अल्मोड़ा सहित सभी जिलों में भारी वर्षा व भारी बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।
भारी बर्फबारी की संभावना
31 जनवरी, 2024 की सांय/रात्रि से 01 फरवरी, 2024 की सांय के दौरान उत्तराखण्ड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों के 3000 मीटर व इससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
वृक्षारोपण, बागवानी खड़ी फसलों को हो सकता नुकसान
ओलावृष्टि वृक्षारोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है। वहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गयी है। खुले स्थानों पर ओलावृष्टि से लोग और मवेशी घायल हो सकते हैं। कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान-माल की हानि हो सकती है।ओलावृष्टि से खुले में खड़े वाहन को क्षति पहुंच सकती है।
मौसम विभाग ने दिया सुझाव
मौसम विभाग ने सुझाव दिया है कि
• कटी हुई उपज (यदि खेत में हो) को सुरक्षित स्थान पर रखें । पेड़ों को ओलों से बचाने के लिए ओलों के जाल का प्रयोग करें ।
• गर्जन / आकाशीय बिजली के समय घर के अन्दर रहे, खिडकियाँ और दरवाजे बंद रखें।
• गर्जन / आकाशीय बिजली के दौरान बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहे ।
• लोगो को सलाह दी जाती है कि वे गर्जन / आकाशीय बिजली के समय सुरक्षित स्थानों / पक्के मकानों में शरण ले, पेड़ो के नीचे शरण ना ले ।
•गर्जन और ओलावृष्टि के दौरान जानवरों को बाहर न बांधें