वन विभाग के साथ गश्त पर निकली पाण्डेखोला की पार्षद ज्योति साह, तेंदुए के आतंक को देखते हुए वन विभाग से की ट्रैकिंग कैमरे लगाने का अनुरोध

वन विभाग के साथ गश्त पर निकली पाण्डेखोला की पार्षद ज्योति साह, तेंदुए के आतंक को देखते हुए वन विभाग से की ट्रैकिंग कैमरे लगाने का अनुरोध

आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से पीछे नहीं हैं।इसका जीता जागता उदाहरण हैं अल्मोड़ा नगर निगम अन्तर्गत पाण्डेय खोला की पार्षद ज्योति साह।बता देना चाहेंगे कि ज्योति साह पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष,सामाजिक कार्यकर्ता एवं पार्षद अमित साह मोनू की धर्मपत्नी हैं जो अपने सरल व्यवहार एवं जनसेवा के लिए जाने जाते हैं।हाल ही में सम्पन्न हुए नगर निगम चुनावों में अमित साह एवं ज्योति साह दोनों पार्षद निर्वाचित हुए हैं।यहां पर बात करते हैं पाण्डेय खोला की पार्षद ज्योति साह की जो समाजसेवा में अपने पति के पदचिन्हों पर चलती नजर आ रही हैं।

वन विभाग के कर्मचारियों के साथ स्वयं क्षेत्र की गश्त पर निकले पार्षद

विगत कई दिनों से पाण्डेयखोला वार्ड में एकान्त रेस्टोरेंट के पास तेंदुआ दिखने की बात सामने आ रही थी जिससे स्थानीय लोगों में भय व्याप्त था।इसी को लेकर पार्षद ज्योति साह द्वारा आज वन विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क किया गया एवं वन विभाग के कर्मचारियों को देर सायं मौके पर बुलाया गया।इसके बाद उनके द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों के साथ स्वयं क्षेत्र की गश्त की गयी लेकिन सायं 7 बजे से रात्रि 9.30 तक की गयी गश्त में तेंदुआ कहीं नजर नहीं आया।इसके बाद पार्षद ज्योती साह के द्वारा वन विभाग के अधिकारियों से इलाके में ट्रैकिंग कैमरे लगाने के सम्बन्ध में बात की गयी तथा बताया गया कि शीघ्र ही ट्रैकिंग कैमरे लगा दिए जाएंगे।बारहाल महिला पार्षद के द्वारा रात्रि में वन विभाग के कर्मचारियों के साथ जनहित की समस्या के निवारण के लिए स्वयं फील्ड में उतरने पर स्थानीय लोगों ने पार्षद ज्योति साह की सराहना की है।इस मौके पर पार्षद ज्योति साह ने कहा कि जिन उद्देश्यों एवं वादों को लेकर वे इस चुनाव में जनता के बीच गयी थी उनको पूरा करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेंगी।

इस अवसर पर उपस्थित जन

इस अवसर पर उनके साथ पार्षद अमित साह मोनू,अमित सिंह भैसोड़ा अनुभाग अधिकारी,भास्कर नाथ महंत वन दरोगा,सत्येंद्र नेगी क्यूं आर टी प्रभारी,नीरज नेगी क्यूं आर टी सदस्य एवं मनोज क्यू आर टी सदस्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *