पांडेखोला निवासी ध्रुव रावत ने तेलंगाना इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीता कांस्य
नगर के पांडेखोला निवासी ध्रुव रावत ने 5 से 10 नवंबर तक हैदराबाद में आयोजित एन डीएमसी तेलंगाना इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में पदक जीता है।
कांस्य पदक जीत नगर को गौरवान्वित किया
उन्होंने पुरुष डबल्स में आसाम के अपने जो़डीदार सूरज ग्वाला के साथ जोड़ी बनाते हुए कांस्य पदक bronze medal जीतकर उत्तराखंड तथा अपने गृह जनपद अल्मोडा को गौरवान्वित किया है।
आसाम से ले रहे ट्रेनिंग
जानकारी देते हुए उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि ध्रुव ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेलते हुए प्री क्वार्टर फाइनल मैच में अपने देश के ही चयनित जोशी और मयंक राणा की जोड़ी को 21 -18,21-19 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान बनाया फिर क्वार्टर फाइनल में एक बार फिर भारत के ही नितिन एचवी और वैंकटा हर्षवर्धन रवि राम रैडडी की जोड़ी को 20-22,21-12,21-13 से पराजित किया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उन्हें एक कड़े मुकाबले में भारत के ही एम आर अर्जुन और विष्णु वर्धन गौड़ की जोड़ी से 21-12,14-21,21-18 से पराजित होना पड़ा और कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।ध्रुव रावत वर्तमान में राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रशिक्षण केंद्र गुवाहाटी आसाम में ट्रेनिंग ले रहे हैं।