प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की सातवीं कड़ी इस महीने की 29 तारीख को आयोजित होगी। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का प्रदेशभर के राजकीय, अशासकीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों, छात्रावासों में सजीव प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं।
इस कार्यक्रम में लगभग 4000 प्रतिभागी प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करेंगे। हर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश से दो छात्रों और एक शिक्षक के अलावा कला उत्सव और वीर गाथा प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य कार्यक्रम के लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जा सकता है।
भारत मंडपम में होगी ‘परीक्षा पे चर्चा’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी ’29 जनवरी 2024′ को नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में प्रातः 11 बजे ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम से प्रभावित होकर शिक्षकों द्वारा भी स्कूली बच्चों में होने वाले भय और तनाव को दूर करने की दिशा में काम हो रहा है।
तनाव दूर करने के लिए छात्रों से पीएम करेंगे सीधा संवाद
उल्लेखनीय है कि कई साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा करते आ रहे हैं। इस बार परीक्षा पे चर्चा का 7वां संस्करण आयोजित होगा जिसमें पीएम मोदी स्कूली छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे एवं विद्यार्थियों में तत्संबंधी तनाव दूर करने के लिए सीधा संवाद करेंगे।
परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण
इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दूरदर्शन राष्ट्रीय चैनल, दूरदर्शन न्यूज, दूरदर्शन भारत, यू-ट्यूब व MyGov.in आदि के माध्यम से उपलब्ध रहेगा।