हवालबाग में आयोजित आजीविका महोत्सव में लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया। आजीविका महोत्सव में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) का स्टाॅल भी लगाया गया था।
मतदान का महत्व बताया गया
स्टाॅल के माध्यम से आजीविका महोत्सव में आए लोगों को मतदान का महत्व बताया गया तथा सौ प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्टाॅल में महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। युवाओं को मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए आवेदन पत्रों का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर उपस्थितजन
इस मौके पर स्वीप के जिला समन्वयक विनोद राठौर, डा0 बृजेश कुमार डसीला, हुकुम सिंह पलियाल, अंकित जोशी, नितेश काण्डपाल उपस्थित रहे।