श्रद्धालुओं के लिए पिलर बने अवरोध, तुड़वाने की कार्रवाई करने के लिए किया गया निर्देशित
जागेश्वर धाम मंदिर समूहों के समक्ष परेशानी का सबब बने पिलर तोड़ा जाएगा। इसकी कवायद चल पड़ी है। श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुरातत्व विभाग के अधिकारियों से पत्राचार किया है।
पिलर श्रद्धालुओं के लिए अवरोध
अब इसके लिए पुरातत्व निदेशालय से अनुमति मांगी है। बता दें कि जागेश्वरधाम में चले कार्यों के तहत काफी पहले मंदिरों के निकट ही कुछ बड़े पिलर डाले गए। मगर ये पिलर श्रद्धालुओं के लिए अवरोध बन गए जिन्हें हटाने की मांग उठी। इसके बाद जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति की कार्यवाहक प्रबंधक एवं तहसीलदार बरखा जलाल ने इस संबंध में डीएम को पत्र लिखा।
इस पर जिलाधिकारी/जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने पुरातत्व विभाग के अधीक्षण को इन्हें तुड़वाने की कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।
पुरातत्व निदेशालय से मांगी अनुमति
इधर, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारी नीरज नैथानी ने बताया कि इस संबंध में पुरातत्व निदेशालय से अनुमति मांगी है और अनुमति मिलते ही पिलरों क़ो तोड़ने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।