बेरीनाग के एक स्कूल में एक अलग मामला सामने आया है। यहाँ शिक्षक को हटाने पर लोगों में गुस्सा भड़क गया।
पिथौरागढ़ के बेरीनाग कनेड़ा प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक को दूसरे स्कूल में भेजा तो आक्रोशित अभिभावकों और बच्चों ने सत्याग्रह शुरू कर दिया। अभिभावक सभी बच्चों के बस्ते स्कूल में ही जमा कर आए हैं। उन्होंने कहा है कि शीघ्र ही शिक्षक को वापस मूल स्कूल नहीं लाया गया तो वे उग्र आंदेालन करेंगे।
विरोध स्वरूप स्कूल में जमा किए बैग
विकास खंड के कनेड़ा के प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक को दूसरे विद्यालय में शिक्षा विभाग के व्यवस्था पर भेजे जाने के आदेश की जानकारी के बाद वहां पढ़ रहे बच्चे व अभिभाव आक्रोषित हो उठे। अभिभावक बच्चों के बस्ते स्कूल में ही जमा कर सत्याग्रह कर रहे हैं। विद्यालय में पढ़ रहे सभी 12छात्र-छात्राएं इस तरह की व्यवस्था से नाराज हैं।
शिक्षक की तैनाती न होने पर अनशन में बैठेंगे
अभिभावकों ने विभागीय अधिकारियों पर उनके भविष्य की चिंता नहीं करने का आरोप लगाते हुए यह सत्याग्रह शुरू किया है। कहा कि अगर शिक्षक की तैनाती मूल स्कूल में नहीं हुई तो वह खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय के बाहर अनशन में बैठ जाएंगे। विरोध करने वालों में जिला पंचायत सदस्य नीमा देवी, भूपेन्द्र धामी, गोपाल सिंह,गोविंद सिंह, जगदीश बिष्ट, मान सिंह, भूपाल सिंह, चन्द्र राम शामिल हैं।
वहीं बेरीनाग के विधायक फकीर राम टम्टाने कहा “विद्यालयो में शिक्षको की कमी है जिसकी व्यवस्था की जा रही है।प्रशिक्षित युवको को भी प्राथमिकता के आधार पर अवसर दिये जायेगे। समस्या का समाधान जल्दी किया जायेगा।”