नमामि गंगे प्रकोष्ट महाविद्यालय परिसर पिथौरागढ़ ने शनिवार 16 मार्च को राजकीय आदर्श विद्यालय टकाना पिथौरागढ़ में नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह स्वच्छता पखवाड़ा 16 मार्च से 31 मार्च 2024 तक चलाया जा रहा है।
निर्देशक परियोजना प्रबंधन नमामि गंगे देहरादून के अनुपालन में में विद्यालय प्रबंधक तथा महाविद्यालय छात्र छात्राओं द्वारा कार्यक्रम / गतिविधिया आयोजित हुईं। प्रधानाध्यक लीला राना, सतीश चंद्र, चंद्रशेखर पांडेय अमित रावत , दीप्ति नेगी, मीनाक्षी जोशी, दीपा वर्मा तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
लगभग 30 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें निधि, नीलम, ज्ञीवन, अजय ने नमामि -स्वच्छता पखवाड़ा अर्न्तगत – कविता, संक्षिप्त चर्चाओं के माध्यम से अपनी बात रखी।
कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया। दीपा पाठक ने नृत्य के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जो एक प्रकार का सकारात्मक प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है।
कार्यक्रम में नोडल नमामि गंगे प्रोफेसर सरोज वर्मा द्वारा जल के महत्व पर वेदों व शास्त्रों के माध्यम से अपनी बात रखी गई।
जल संरक्षण पानी बचाओ हेतु सरकार की योजनाओं के माध्यम से छोटे बच्चों को समझने का प्रयास किया गया। कहा कि स्वच्छता ही जीवन, समाज, वातवरण की प्रेरक पहल है। ग्रामीण तथा शहरी इलाकों के वातावरण के पहलू कुछ संदर्भ में अलग है, लेकिन जनमानस को संवेदीकरण के लिए सरकार की नीतियो का पालन, वृक्ष लगाना, जंगल बचाओ, पानी बचाना होगा यह सभी का दायित्व भी है। नमामि गंगे-हर-हर गंगे, नमामि गंगे जल ही जीवन है, के नारो से छोटे-छोटे बच्चों द्वारा गूंज भी लगाई गई।
नौजवान आओ रे नौजवान जागो रे! के जागरुकता नारों तथा मेरा संकल्प गंगा की स्वच्छता के प्रति सभी बच्चों, विद्यालय प्रशासन तथा विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण कराई गई व जलपान के साथ कार्यक्रम कार्यकम का समापन किया गया