जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट इवेंट का आयोजन हुआ जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन रूप से G20 के निष्कर्षों को साझा किया। रिसर्च एंड इनफॉरमेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कंट्रीज (आर आई एस), नई दिल्ली द्वारा कार्यक्रम को लीड किया गया। प्रधानमंत्री द्वारा देशभर के विश्वविद्यालयों के सभी कुलपतियों,प्राचार्यों, संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों के बीच G20 से संबंधित अनुभवों को साझा किया।
भारत मंडपम से हुआ कार्यक्रम का संचालन
इस कार्यक्रम का संचालन भारत मंडपम से हुआ। जिसमें जी-20 के बीज वक्ताओं ने ज़ी-20 की सफलता अनुभवों, निष्कर्ष को उन्होंने सभी के बीच प्रस्तुत किया।
कुलपति समेत अन्य शिक्षकों ने किया प्रतिभाग
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट ने उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उनके साथ प्रोफेसर आराधना शुक्ला, प्रोफेसर विद्याधर सिंह नेगी, डॉक्टर नवीन भट्ट मौजूद रहे।
वर्च्युअल रूप से सहभागिता की
इधर सोबन सिंह जीना परिसर में भी परिसर निदेशक प्रो० पीएस बिष्ट के नेतृत्व में भौतिक विज्ञान विभाग के समस्त शिक्षक और कर्मचारियों, रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० गिरीश चन्द्र साह, डॉ० प्रियंका सागर के साथ विभागीय सदस्यों,संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ० सबीहा नाज ने भी उक्त कार्यक्रम में वर्च्युअल रूप से सहभागिता की।