प्राध्यापक के साथ अभद्रता करने वाले तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
एसएसजे परिसर के विधि संकाय में संविदा से तैनात सहायक प्राध्यापक के साथ अभद्रता करने वाले तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है। सहायक प्राध्यापक ने छात्र-छात्राओं और अतिथि प्राध्यापकों पर आपराधिक षड्यंत्र, चरित्र हनन, जातिगत अपमान, साइबर अपराध और महिला की गरिमा का हनन करने का आरोप लगाया है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानें पूरा मामला
पुलिस को दी तहरीर में सहायक प्राध्यापक संविदा वंदना टम्टा का कहना था कि पांचवें सेमेस्टर के छात्र अशोक सिंह ने सार्वजनिक रूप से शिक्षकों और छात्रों के सामने अमर्यादित, अभद्र भाषा का प्रयोग किया। 26 अप्रैल 2025 को अशोक सिंह ने उनके खिलाफ विश्वविद्यालय को पत्र भेजा। उनके ऊपर झूठे आरोप लगाए गए और नौकरी से हटाने की मांग की गई थी।
उन्हें एक छात्रा ने बताया कि एसएसजे परिसर में तैनात गोपाल मोहन भट्ट ने भी विधि विभाग में एक सेक्स रैकेट चलने और उसमें वंदना टम्टा सहित तीन लोगों के संलिप्त होने की बात कही थी। यहां तैनात प्रियंका सिंह ने भी उनके खिलाफ जातिगत शब्दों का प्रयोग किया था।
जाँच जारी
कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने इस मामले में प्रियंका सिंह, गोपाल मोहन भट्ट, अशोक सिंह के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 67ए, भारतीय न्याय संहिता 79 बीएनएस और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति निवारण अधिनियम 31(1)ध में मुकदमा दर्ज कर दिया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।