एसएसजे परिसर में एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर में विद्यार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा हुई आयोजित
सोबन सिंह जीना परिसर में वनस्पति विज्ञान विभाग में एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर में विद्यार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजित हुई। प्रयोगात्मक परीक्षा में बाह्य विशेषज्ञ के रूप में कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक और विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय के निदेशक प्रो ललित तिवारी ने छात्रों को वनस्पति विज्ञान के विषय में निर्देशन किया।
28 विद्यार्थियों ने लघुशोध में किए गए कार्यों को प्रस्तुत किया
28 विद्यार्थियों ने लघुशोध में किए गए कार्यों को भी प्रस्तुत किया । इस अवसर पर डॉक्टर बलवंत आर्य आंतरिक परीक्षक रहे। वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० धनी आर्या ने बताया कि वनस्पति विज्ञान विभाग में शांतिपूर्ण ढंग से प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित हुई।
इस अवसर पर उपस्थित जन
इस अवसर पर डॉक्टर मंजुलता उपाध्याय , डॉ रवींद्र, डॉक्टर नवीन चंद्र ,नेहा, डॉ जोया साह आदि सहित विभाग के शिक्षक, विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।