जोर शोर से चल रही महानगर, रामलीला महोत्सव की तैयारियां, पहली बार नन्दा बल्लभ जोशी निभाएंगे रावण का किरदार

महानगर, रामलीला महोत्सव 2023 की तैयारियां चरम सीमा पर है । महानगर रामलीला समिति के महासचिव हेम पंत ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इन दिनों समिति के सभागार में रामलीला मंचन जो कि 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक होगी की तैयारियां जोर शोर से नित्य सायं 5.00 बजे से लेकर 9.00 बजे तक निदेशक पीयूष पांडे और सह निदेशक महेन्द्र पंत के निर्देशन में सभी कलाकार अपनी भूमिका को सशक्त तरीके करने में लगे हैं।

कलाकारों में काफी किया गया फेर बदल

समिति के अध्यक्ष  ललित मोहन जोशी ने बताया कि इस बार कलाकारों में काफी फेर बदल किया गया है। पिछले तीन वर्ष से सीता का रोल कर रही यशी लोहुमी इस बार राम के किरदार को निभा रही है, पिछले वर्ष शत्रुघ्न का रोल करने वाली फाल्गुनी को इस बार लक्ष्मण का रोल दिया है वहीं भरत का रोल कर रही अनुराधा को सीता का किरदार निभाने को दिया है भरत के अभिनय में पहली बार हर्षिता और शत्रुघ्न के अभिनय में प्रसिद्ध जोशी को उतारा है।

  नन्दा बल्लभ जोशी निभाएंगे रावण का किरदार

रावण के किरदार का अभिनय पहली बार  नन्दा बल्लभ जोशी कर रहे हैं, शूर्पणखा  के किरदार को पहली बार निधी श्रीवास्तव निभाएंगी। वहीं गौरी का अभिनय वैष्णवी अवस्थी करेगी। छोटे बाल कलाकारों को नृत्य सिखाने में  भारती पांडे, हेमा जोशी भावना लोहानी, चित्रा पांडे, इंदू भट्ट अपना योगदान दे रही हैं संगीत पक्ष में  नीरज पंत,ललित भट्ट, दिवाकर राव और किशोर कुमार अपना योगदान दे रहे हैं।तालीम (पूर्वाभ्यास) की सारी व्यवस्था  दीपक पाण्डे दीनू द्वारा सम्पादित की जाती है।

वहीं पिछले कई वर्षों से रावण का किरदार निभा रहे कमल पंत अपने स्वास्थ्य के कारण रावण का अभिनय करने में असमर्थ हैं पर कलाकार का मन कहाँ मानता है इस बार वे कई छोटे छोटे किरदारों में नजर आयेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *