एमबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में शौर्य दिवस समारोह में पर्यावरण संरक्षण हेतु एक नाटक की दी गई प्रस्तुति
दिनांक 26 जुलाई 2024 को एम बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में कारगिल शौर्य दिवस के अवसर पर 24 यूके गर्ल्स बटालियन के गर्ल्स कैडेट्स ने सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा आयोजित शौर्य दिवस समारोह में पर्यावरण संरक्षण हेतु एक नाटक की प्रस्तुति की।
कैडेट्स के साथ मिलकर औषधि युक्त पेड़ पौधों को लगाया
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एन0एस0 बनकोटी, महाविद्यालय की मुख्य शास्त्रा डॉ कविता बिष्ट, डॉ सुरेश टम्टा, 24 गर्ल्स बटालियन की एएनओ लेफ्टिनेंट ज्योति टम्टा ने गर्ल्स कैडेट्स के साथ मिलकर महाविद्यालय के प्रांगण में फलदार फूलदार व औषधि युक्त पेड़ पौधों को लगाया।
इस अवसर पर उपस्थित जन
इस कार्यक्रम में कैडेट मृणाल बोरा, हर्षिता भरारा, दिव्यांशी, दीपाली पागंती, प्रियंका बनकोटी, प्रेरणा नेगी, रितिका, भावना, कमला, संजना, नीलम, काव्या, प्रियांशी, कोमल, प्रियंका आदि सभी गर्ल्स कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।