प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पिथौरागढ़ में लगभग चार हजार दो सौ करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। बागेश्वर से कनालीछीना तक नेशनल हाईवे डबल लेन बनाया जाएगा। इसके अलावा साेमेश्वर में 100 बेड का उपजिला अस्पताल और चंपावत में 50 बेड का अस्पताल बनेगा। प्रधानमंत्री सब्जी और फल उत्पादन के लिए पॉली हाउस योजना और सेब बगीचे बनाने के लिए प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ भी करेंगे।
साथ ही, वे अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम और पार्वती कुंड में पूजा व दर्शन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएमजीएसवाई के तहत निर्मित सड़कों और पुलों का लोकार्पण भी करेंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) यूआरआरडीए कर्मेद्र सिंह ने बताया कि पिथौरागढ़ में पीएम मोदी पीएमजीएसवाई स्टेज टू के तहत 514.71 किमी लंबाई की 70 सड़कों का लोकार्पण करेंगे।इन सड़कों का निर्माण 282.65 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसके अलावा 32.17 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 15 पुलों का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री करेंगे।
मोदी सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, और बीआरओ के जवानों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रदेश यात्रा से देवभूमि उत्तराखण्ड के धार्मिक पर्यटन को नया आयाम मिलेगा। वहीं, प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रदेश के लोग भी उत्साहित हैं।