बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी, 105 की मौत
बांग्लादेश में हिंसा के चलते 105 लोगों की मौत हो गई है। वहीं हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं। वहीं अधिकारियों ने देशव्यापी कर्फ्यू लागू कर दिया है।
दंगाइयों ने जेल पर हमला करके आग लगा दी
सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन और हिंसा के बीच अधिकारियों ने देशव्यापी कर्फ्यू लगा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां पर घातक झड़पें हो रही हैं। शुक्रवार को मध्य बांग्लादेश के नर सिंगड़ी जिले में दंगाइयों जेल पर हमला करके वहां पर आग लगा दिया और वहां से सैकड़ों कैदियों को मुक्त किया। वहां दंगों के हालात को देखते हुए 245 से भारतीय छात्रों और 13 नेपाली छात्रों समेत 258 लोग पश्चिम बंगाल की सीमा से भारत लौट आए हैं।
बीएसएफ और बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड सुरक्षा में तैनात
इससे पहले गुरुवार को मेघालय में बांग्लादेश से लगती दावकी चेकपोस्ट से 202 भारतीय लोग बांग्लादेश से भारत लौटे थे। इसके अलावा इसी चेकपोस्ट से 101 नेपाली और 7 भूटानी नागरिकों ने भी भारत में प्रवेश किया था। बीएसएफ और बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड इसको लेकर लगातार काम कर रहे हैं। इस बीच शुक्रवार से कोलकाता और ढाका के बीच चलने वाली मैत्रेयी ट्रेन को हिंसा के कारण रद्द कर दिया गया। इसी के साथ भारत आने वाले लोगों की संख्या 500 हो गई है।