Queen’s chess Academy द्वारा विद्यालय स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता का होने जा रहा आयोजन
दिनाँक 20 व 21 मार्च को अल्मोड़ा में Queen’s chess Academy द्वारा पहली बार विद्यालय स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है।
जाखन देवी में आयोजित होगी प्रतियोगिता
जिसमें विद्यालय के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकते हैं एवं अभिभावक अपने बच्चा को प्रतिभाग करा सकते है। जिसमें खिलाड़ियों को विभिन्न वर्गो मे पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन 245, दीपमाला कार्की भवन, जाखन देवी में किया जायेगा।
जानकारी के लिए इन नंबरों पर करे संपर्क
Queen’s chess Academy के निदेशक संतोष कुमार का कहना है कि सी”शतरंज एक खेल के साथ-साथ कला व विज्ञान दोनों है।”प्रतियोगिता से जुड़ी अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए 9368200264 9756846968 नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं ।
- राजस्थान में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत
- प्रथम चरण में 59.11 प्रतिशत हुआ मतदान, पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने किया ज्यादा मतदान
- Uttarakhand खेल विश्वविद्यालय के पहले कुलपति और रजिस्ट्रार की नियुक्ति
- पेयजल सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु ₹62 करोड़ की स्वीकृति
- UKSSSC ने परीक्षा कार्यक्रम किया अपडेट, अभी देखें