खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग का छापेमारी अभियान शुरू, 43 नमूने जांच को भेजे
दीपावली पर्व को देखते हुए खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग ने छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को विभागीय अधिकारियों ने जिले के कई इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान दुकानों से खाद्य पदार्थों के 43 नमूने जांच को भेजे।
खाद्य व औषधि विभाग सक्रिय
दीपावली पर्व के नजदीक आते ही खाद्य व औषधि विभाग सक्रिय हो गया है। गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी नंद किशोर के नेतृत्व में टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टी मने अभियान चलाकर पनीर, मावा, मशाले, सेवई समेत खाद्य पदार्थों के 43 नमनू जांच को लिए। उन्होंने व्यापारियों से मिलावटी और एक्सपायरी सामान नहीं बेचने की अपील की। चेतावनी दी कि खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी करते पकड़े जाने पर विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत छापेमारी रोजाना जारी रहेगी।