प्रसिद्ध जिम कार्बेट नेशनल पार्क का रामनगर स्थित ढिकाला जोन मानसून को देखते हुए पर्यटकों के लिए 15 जून से 15 नवंबर तक बंद कर दिया गया है।बृहस्पतिवार को राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर और चीला रेंज के द्वार बंद कर दिए गए, जो अब 14 नवंबर को ही खुलेंगे। इस बार बडी संख्या में पर्यटकों ने पार्क के वातावरण और वन्य जीवों का दीदार किया।
लगभग 521 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है उद्यान
गौरतलब है कि बरसात के मौसम में सफारी के लिए रास्ते ठीक नहीं रहते है, जिसके चलते ढिकाला जोन को बंद कर दिया गया है। ढिकाला जोन में रात्रि विश्राम के अलावा डे विजिट सफारी के लिए चार केन्टर सुबह और चार केन्टर शाम को चलते हैं प्रत्येक केन्टर में 64 पर्यटकों की बैठने की क्षमता है। यह उद्यान लगभग 521 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। पार्क में 600 पेड़-पौधों की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं। साथ ही 50 स्तनधारी, 580 पक्षियों, 25 सरीसृप की प्रजातियां भी पाई जाती हैं। इसके साथ ही इस पार्क में, टाइगर की अधिक आबादी विचरण करती है।
पार्क की सुरक्षा पर दिया जाएगा विशेष ध्यान
उद्यान के निदेशक डॉ० धीरज पांडेय ने बताया कि ढिकाना जोन बंद होने के बाद से, अब पार्क की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। वहीं, पर्यटन व्यवसायी मनीष गैरोला का कहना है कि उद्यान में आने वाले हर किसी पर्यटक के पहली पसंद ढिकाला जोन में सफारी करना होता है।