आषाढ़ मास के प्रथम शनिवार को श्री सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा के पाठ का हुआ आयोजन
आषाढ़ मास के प्रथम शनिवार को पर्वतीय महापरिषद लखनऊ के गोमती नगर स्थित भवन में श्री सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन हुआ। मुख्य यजमान की भूमिका में उपाध्यक्ष एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रभारी महेंद्र पन्त एवं उनकी धर्म पत्नी दीपा पंत रहे।
श्री सुन्दर काण्ड और हनुमान चालीसा का किया गया पाठ
सुन्दर काण्ड के पाठ से पूर्व आचार्य पं. लक्ष्मी दत्त चौबे द्वारा गणेश जी का पूजन हुआ। इस अवसर पर पर्वतीय महापरिषद के संरक्षक, सलाहकार, पदाधिकारी, कार्यकारणी सदस्य, विभिन्न प्रकोष्ठों एवं क्षेत्रीय शाखाओं के पदाधिकारियों द्वारा संगीतमय श्री सुन्दर काण्ड और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जन
इस अवसर पर विशेष रूप से एन.के.उपाध्याय, राजेंद्र सिंह डॉक्टर आर.सी पन्त, टी.एस.मनराल, कौस्तुभ आनंद चंदोला, गणेश जोशी, महेंद्र सिंह रावत, बिशन दत्त जोशी, देवेन्द्र मिश्रा,लक्ष्मण सिंह धामी, एच.सी.ओली, डॉ बी.एस.नेगी, ख्याली सिंह कालाकोटी, आनंद सिंह कपकोटी, त्रिभुवन सिंह बोरा, ज्ञान पन्त, एन.के. पाठक, के.एस.रावत, महेंद्र सिंह मेहता, गोपाल जोशी, भुवन पांडे, गोकुल उप्रेती, एन.एस.बिष्ट, गोविंद बोरा, के एन पांडेय, बसंत भट्ट, उमेश खुल्वे, एन.सी.त्रिपाठी, हरीश काण्डपाल, गोपाल गैलाकोटी, सुमन रावत अधिकारी, दीपा मिश्रा, दीप्ति जोशी, सुमन मनराल, लीला जोशी, बीना तिवारी, बीना रावत, भावना जोशी, चित्र कांडपाल, मोहनी धपोला, दीपा बिष्ट,सुश्री ऋचा जोशी, अनुष्का जोशी, संगीतकार के रूप में दिवाकर राव, किशोर नरेंद्र फर्तियाल, छवि , प्रेम पांडे ने वाद्य यंत्रों की सुंदर प्रस्तुति दी ।
सभी के कल्याण की प्रार्थना की
पंडित रमेश उपाध्याय और कार्यालय प्रभारी कैलाश बिनवाल की सुन्दर व्यवस्था ने बहुत ही सुंदर एवं आध्यात्मिक वातावरण बना दिया । अंत में महेंद्र पन्त द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया और बजरंगबली से प्रार्थना की कि सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें, सभी का कल्याण हो और विश्व में हमारा मान बढ़े।