मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को नुकसान की भरपाई के लिए 2.44 करोड़ रुपये का वसूली नोटिस जारी
वनभूलपुरा में हुई हिंसा मामले में मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को नुकसान की भरपाई के लिए वसूली नोटिस जारी किया गया है। ऐसा नहीं करने पर विधि के अनुसार वसूली की जाएगी ।
संपत्ति का भारी नुकसान
हल्द्वानी के दंगाग्रस्त क्षेत्र में अभी भी कर्फ्यू लगाया गया है। पथराव और आगजनी के दौरान नगर निगम और सरकारी संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है। जिसके चलते मुख्य मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को नुकसान की भरपाई के लिए वसूली नोटिस जारी कर दिया है।15 फरवरी तक भरपाई की रकम 2.45 करोड़ रुपए अदा नहीं हुई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पैसा जमा नहीं करने पर मलिक की संपत्ति को निगम सीज भी किया जा सकता है।
2.44 करोड़ रुपये का नुकसान
नोटिस में कहा गया है कि निगम के स्वामित्व वाली जमीन से अवैध धार्मिक स्थल हटाने के लिए कहा गया था। मलिक ने ऐसा नहीं किया। आठ फरवरी को अवैध निर्माण को ध्वस्त कर जब निगम की टीम, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस टीम लौट रही थी तो मलिक के समर्थकों ने टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया। इसकी लागत 2.44 करोड़ रुपये है। नोटिस में कहा गया है कि 11 वाहन, दो ट्रॉली, किराये पर ली गई दो जेसीबी को पूर्ण रूप से आग लगाकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा घन, सब्बल, गैंती, फावड़ा, हैलमेट भी चोरी किया गया।
आरोपियों के घर में मिल रहा ताला
वहीं खबर है कि जब आरोपियों को पकड़ने पुलिस उनके घर पहुंच रही है तो उन्हें वहां घरों पर ताला मिल रहा है। करीब 500 ऐसे घर बताए जा रहे हैं जो पलायन कर चुके हैं। पुलिस को शक है कि वे यूपी के बरेली, मुरादाबाद या फिर अन्य शहरों में अपने रिश्तेदारों के यहां जा चुके हैं।