रोजमेरी देगा बालों को नई जान, एक हफ्ते में ही स्प्रे वॉटर करेगा कमाल

रोजमेरी देगा बालों को नई जान photo edited Swati tiwari

रोजमेरी देगा बालों को नई जान, एक हफ्ते में ही स्प्रे वॉटर करेगा कमाल

बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए ना जानें हम कितने नुस्खे अपनाते हैं इनमें कई घरेलू नुस्खे तो काम कर भी जाते हैं और कई ऐसे भी होते हैं जो हमें उतना फायदा नहीं देते हैं हां लेकिन घरेलू नुस्खे नुकसान भी नहीं देते । आज हम एक ऐसी ही घरेलू नुस्खे के बारे में चर्चा करेंगे ।

रोजमेरी देगा बालों को नई जान

रोजमेरी नाम तो आपने बालों की ग्रोथ के लिए काफी सुना होगा  लेकिन अब समय है कि इसका इस्तेमाल किया जाए जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ेगी ही साथ में यह बेजान बालों में भी जान लाने का काम करेगा। आप बालों को हेल्थी रखने के लिए रोजमेरी का इस्तेमाल तेल या वॉटर के रूप में भी कर सकते हैं। रोजमेरी को दिमाग की सेहत के लिए अच्छा कहा जाता है। इसका इस्तेमाल याददाश्त को तेज़ करते है। यह सतर्कता, बुद्धि और फोकस को भी बढ़ावा देता है। साथ ही यह तनाव को कम करता है।

क्यों करना चाहिए रोजमेरी का इस्तेमाल

रोजमेरी में  एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं और बाल गिरने को रोकने के साथ साथ  खुजली, सूजन या रेडनेस को भी कम करता है।यह स्कैल्प में ब्लड सर्कूलेशन को भी बढ़ावा देता है, जिससे बाल हेल्थी बन जाते हैं। दो मुंहें और डैंड्रफ जैसी बालों की समस्या को भी रोज़मेरी हटाने में कारगर साबित हुआ है।

रोजमेरी का ऐसे करें इस्तेमाल

स्प्रे वॉटर


आप रोजमेरी, करी पत्ता, गुड़हल के फूल और मेथी को एक ग्लास पानी लेकर अच्छे से दस से पंद्रह मिनट तक गैस में उबाल लें और फिर इसे ठंडे होने के बाद एक स्प्रे बोतल में भरकर रख लें और इस स्प्रे का इस्तेमाल आप बालों की जड़ों में दिन में एक या दो बार करें।  आपको एक हफ्ते में थोड़ा फर्क महसूस होने लगेगा। आप एक स्प्रे वॉटर का उपयोग एक हफ्ते तक कर सकते हैं।

रोजमेरी का तेल के साथ इस्तेमाल

इसके अलावा आप रोजमेरी तेल का इस्तेमाल इसे नारियल तेल, कलोंजी का तेल या फिर किसी भी मिक्स कर कर अपने बालों में प्रयोग कर सकते हैं।इसके अलावा आप शैम्पू में भी रोज़मेरी ऑयल की कुछ बूंदें मिला कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

बेझिझक करें रोजमेरी का इस्तेमाल

वैसे तो रोजमेरी ऑयल या फिर वॉटर का इस्तेमाल बिना किसी डर के बालों पर कर सकती हैं। लेकिन कोई भी नई चीज का इस्तेमाल करने से पहले ये जानना जरूरी है कि ये आपको सूट करता है कि नहीं, इसके लिए आप पहले पैच टेस्ट ज़रूर कर लें और अगर इसके इस्तेमाल से आपको किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो इसका इस्तेमाल करना छोड़ दें । फिर भी नुकसान से बचने के लिए आपको एक्सपर्ट की सलाह ज़रूर लेनी चाहिए।






Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *