जाखनदेवी सड़क की बदहाली पर चढ़ा सभाषद का पारा,जल निगम के अधिकारियों के खिलाफ किया प्रदर्शन

जाखनदेवी सड़क की बदहाली पर चढ़ा सभाषद का पारा

जाखनदेवी सड़क की बदहाली पर चढ़ा सभाषद का पारा,जल निगम के अधिकारियों के खिलाफ किया प्रदर्शन

जाखनदेवी सड़क की बदहाली पर आज निवर्तमान सभासद अमित शाह मोनू का पारा चढ़ गया।जल निगम विभाग के प्रति रोष व्यक्त करते हुए उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ स्वयं सड़क से मिट्टी साफ की। उन्होंने जल निगम विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि जल निगम विभाग और सम्बन्धित ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा जाखनदेवी की जनता और व्यापारी भुगत रहे हैं।एक महीने में कार्य पूरा करने की बात करने वाला जल निगम दो माह बीत जाने के बाद भी अभी तक सीवर लाईन का कार्य पूरा नहीं करवा पाया।

व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया

उन्होंने कहा कि विगत दो माह से यहां के व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया है।सड़क पर बने कीचड़ में लगातार लोग रपट कर चोटिल हो रहे हैं।सड़क की धूल से लोगों के मकान और दुकान भर गयी है। उन्होंने कहा कि अनेकों बार जल निगम के अधिकारियों और ठेकेदार को कहने के बाद भी ना तो सड़क से मिट्टी उठी है और ना ही धूल रोकने के लिए सड़क पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी जल निगम पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि ना तो दो महीने के काम में जल निगम के अधिकारी यहां का जायजा लेने आये और ना ही संतोषजनक काम उनके द्वारा किया गया।

जल निगम के अधिकारियों के खिलाफ किया प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि जल निगम विभाग के अधिकारी इतने लापरवाह हो गये हैं कि सड़क पर पानी का छिड़काव तक नहीं कर पा रहे। उन्होंने कहा कि जल निगम विभाग ने यदि कार्य पूरा पर लोक निर्माण विभाग को सड़क दे दी होती तो डामरीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ होती जिससे लोगों को राहत मिलती। इस अवसर पर लोगों ने जल निगम के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।

इस अवसर पर उपस्थित जन

इस अवसर पर निवर्तमान सभाषद अमित साह मोनू के साथ दीपक कपकोटी,संदीप श्रीवास्तव,भैरव सिंह चौहान,चंद्रशेखर तिवारी,अनुज तिवारी,अभिजीत तिवारी,निर्मेश साह,अभिषेक जोशी, इंदर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *