साह ब्रदर्स जनसेवा में निभा रहे अग्रणी भूमिका, अनुज साह ने आपात स्थिति में मरीज को किया रक्तदान
अल्मोड़ा के साह ब्रदर्स की जोड़ी जनसेवा करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं जी हां विगत दिवस एक मरीज को आपात स्थिति में भी पाजिटिव रक्त की आवश्यकता पड़ी।क्योंकि मामला हार्ट के मरीज से सम्बन्धित था तो चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि इस स्थिति में तुरन्त में रक्तदाता द्वारा दिए गये रक्त को ही मरीज को चढ़ाना होगा।ऐसे में अनुज साह को जब इसकी जानकारी मिली तो वे तुरन्त बेस चिकित्सालय पहुंचे तथा रक्तदान किया।
कहते हैं कि कोई भी व्यक्ति सर्वप्रथम शिक्षा अपने परिवार से लेता है और अपने अग्रजों के पदचिन्हों पर चलता है।यहां बात हो रही है भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष एवं लक्ष्मेश्वर वार्ड के पूर्व सभासद अमित साह मोनू के भाई एवं छत्रछाया परिवार के सदस्य अनुज साह की। विगत दिवस एक मरीज को आपात स्थिति में भी पाजिटिव रक्त की आवश्यकता पड़ी।क्योंकि मामला हार्ट के मरीज से सम्बन्धित था तो चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि इस स्थिति में तुरन्त में रक्तदाता द्वारा दिए गये रक्त को ही मरीज को चढ़ाना होगा।ऐसे में अनुज साह को जब इसकी जानकारी मिली तो वे तुरन्त बेस चिकित्सालय पहुंचे तथा रक्तदान किया।
जनसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं पूर्व सभासद अमित साह
विदित हो कि उनके बड़े भाई पूर्व में भाजपा के नगर अध्यक्ष एवं लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद रहे अमित साह मोनू भी लगातार जनसेवा के कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।चाहे बात रक्तदान की हो,चाहे रक्त की अन्य लोगों से व्यवस्था करने की हो,चाहे लोगों के घरों में सांप पकड़ने की हो,चाहे बरसात में लोगों के घरों में पानी घुसने की हो,चाहे अग्निकांड की हो अमित साह तुरन्त ऐसी जगहों पर बिना समय गंवाए पहुंचते हैं।उन्हीं के पदचिन्हों पर उनके भाई भी चल रहे हैं।
बिना समय गंवाए साह ब्रदर्स निभाते अपनी महत्वपूर्ण भूमिका
बहरहाल समाजसेवा और रक्तदान से बढ़कर समाज हित में कोई कार्य नहीं होता।और जब ऐसे मामले सामने आते हैं तो इन सब में बिना समय गंवाए साह ब्रदर्स अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।विदित हो कि छत्र छाया परिवार की तरफ से लगातार बागेश्वर और हल्द्वानी में भी जरूरतमंदों को रक्तदान किया जाता आ रहा है।
इस अवसर पर उपस्थित जन
विगत दिवस अनुज साह के साथ बेस चिकित्सालय पहुंच मरीज की मदद करने वालों में अमित साह मोनू, अभिषेक जोशी ,अर्जुन बिष्ट चीमा, हर्षवर्धन तिवारी आदि उपस्थित रहे।