महानगर रामलीला खेल आयोजन का दूसरा दिन, जानें कौन रहे विजेता
आजादी की 78 वीं वर्षगांठ के अवसर पर श्री राम लीला समिति महानगर द्वारा आयोजित टेबल टेनिस कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्रसिद्ध साहित्यकार एवं पर्वतीय महापरिषद के संयोजक कौस्तुभ आनंद चंदोला द्वारा किया गया ।उन्होंने द्वारा प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों एवं आयोजकों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आज के समय में खेल कूद आम जनमानस के लिए अत्यंत आवश्यक है। श्री रामलीला समिति महानगर द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के लिए रामलीला समिति के सभी पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया।
रविवार को आयोजित हुई प्रतियोगिताएं
रविवार को टेबल टेनिस, कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिताओं का फाइनल मैच खेला गया। टेबल टेनिस में 18 वर्ष से 39 वर्ष के वर्ग में मोहक सिंह एवं यश के बीच कांटे की टक्कर हुई । अंत में मोहक सिंह ने 11- 3 3- 12 13- 3 11 -12 और 12 -13 से यश को पराजित कर दिया। 40 से 59 वर्ष वर्ग में डॉक्टर फैजान ने 11-6 7-11 11-4 और 11-6 से रोहिताक्ष जनपांगी को पराजित कर दिया। 60 वर्ष से अधिक वर्ग में दीपक सिंह ने 9- 11 11- 7 वह 11-07 से एम एन खरे को पराजित कर दिया। टेबल टेनिस युगल में मोहक सिंह और राहुल दत्त की जोड़ी ने डॉक्टर फैजान और रोहिताश जलपांगी की जोड़ी को 8- 11 5- 11 व 7-11 से धराशाही कर दिया। शतरंज प्रतियोगिता में आदित्य आर्य विजेता और मोहम्मद जाकिर उपविजेता रहे। कैरम एकल प्रतियोगिता के जोरदार मुकाबलों के बीच अंत में डी वी सिंह ने बृजेंद्र सिंह को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। युगल मुकाबले में नरेश कुमार एवं हर्षित की जोड़ी ने राशिद खान व मोहम्मद उमर की जोड़ी पर बढ़त बनाते हुए अंत में प्रतियोगिता जीत ली।
उपस्थित जन
प्रतियोगिताओं का सफल संचालन ललित सिंन्हा, बसंत बल्लभ भट्ट, सर्वजीत सिंह बोरा, संजय पांडे एवं नरेश कुमार द्वारा किया गया। रविवार अवकाश का दिन होने के कारण प्रतियोगिताओं में दर्शकों की अपार भीड़ रही। इस अवसर पर विशेष रूप से रामलीला समिति के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी उपाध्यक्ष विनोद पन्त बीनू, उपाध्यक्ष कुणाल पन्त कोषाध्यक्ष नीरद लोहानी, संयोजक एवं खेल प्रभारी दीपक पांडे दीनू, सह कोषाध्यक्ष तारा दत्त जोशी, बलवंत देवणी, दीपेश पांडे, नीरज लोरामलीला के निर्देशक महेंद्र पन्त, सह निर्देश हरीश लोहमी सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
15 अगस्त को पुरुस्कार किए जाएंगे वितरित
रामलीला समिति के महासचिव हेम पंत ने बताया कि 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।