श्री रामलीला समिति महानगर में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का दूसरा दिन , इन खिलाड़ियों ने बनाई फाइनल में जगह

श्री रामलीला समिति महानगर में आयोजित हो रही खेल प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन था। जहां सभी प्रतियोगी ने बखूबी खेल खेला।

रामलीला समिति महानगर लखनऊ में टेबल टेनिस का पहला सेमीफाइनल मैच 19 प्लस आयु वर्ग में रंजीत सिंह एवं कुमारी एंजेल के बीच खेला गया जिसमें कुमारी एंजेल ने रंजीत सिंह को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया।

दूसरा मैच सौरव और कार्तिकेय के बीच खेला गया जिसमें कार्तिकेय ने सौरभ को हराया। 40 से अधिक आयु वर्ग का पहला सेमीफाइनल डा. फैजान संतराम के बीच खेला गया जिसमें डॉक्टर फैजान ने संतराम को हराया दूसरा सेमीफाइनल मैच मंतोष शर्मा एवं गौरव सिंह के बीच खेला गया जिसमें जिसमें गौरव सिंह ने मंतोष शर्मा को हराया।

60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का पहला सेमीफाइनल मैच दीपक सिंह और विनोद के बीच खेला गया जिसमें दीपक सिंह ने जीत अर्जित की दूसरा मैच डॉक्टर बीएन सिंह एवं आरके टंडन के बीच खेला गया जिसमें आरके टंडन विजेता रहे। युगल का सेमीफाइनल मैच गौरव ,मधुप एवं कार्तिकेय तथा डॉ फैजान के बीच खेला गया। जिसमें डॉ फैजान और कार्तिकेय ने विजयी हासिल की ।

दूसरा मैच रमीज राजा डॉक्टर विशेष एवं अरुण गौर व एम खरे के बीच खेला गया इसमें अरुण गौर व एमएन खरे विजेता रह कर फ़ाइनल में स्थान बनाया। आज ही के दिन टेबल टेनिस के सभी फाइनल मैच खेले गए जिसमें 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कार्तिकेय विजय रहे। 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में डॉक्टर फैजान विजय रहे और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में दीपक सिंह विजई रहे।

युगल मैच के फाइनल में डॉक्टर फैजान और कार्तिकेय की जोड़ी विजई रही। की युगल प्रतियोगिता में दीपक सिंह एवं नरेश की जोड़ी ने ललित सिन्हा एवं रामचंद्र सिंह की जोड़ी को हराकर विजय श्री प्राप्त की।

शतरंज प्रतियोगिता में इंद्रपाल सिंह ने अक्षय मिश्रा को हराकर एवं आदित्य आर्य ने दिलीप शर्मा को हराकर फाइनल में स्थान बनाया।

सम्पूर्ण कार्यक्रम दीपक पाण्डे “दीनू”, विनोद कुमार पन्त, देवेंद्र मिश्रा, एस एस बोरा, वी के जोशी,महेंद्र पंत,नीरज लोहनी, बलवंत सिंह देवड़ी, दीपेश पाण्डे एवं समिति के सभी सदस्यों के अथिक प्रयास द्वारा ही कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *