वीर सैनिकों के नाम रहा उत्तरायणी कौथिग का द्वितीय दिवस

वीर सैनिकों के नाम रहा उत्तरायणी कौथिग का द्वितीय दिवस

पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय (14 से 23 जनवरी) उत्तरायणी कौथिग -2024 का आयोजन भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन गोमती तट पर चल रहा है।

उत्तर प्रदेश प्रशासनिक मुख्या प्रमुख सचिव दुर्गा शंकर मिश्र रहे प्रमुख अतिथि

कौथिग के द्वितीय दिवस पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक मुख्या प्रमुख सचिव दुर्गा शंकर मिश्र रहे।आतिथि का स्वागत  महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी व महासचिव महेन्द्र सिंह रावत ने पुष्प गुच्छ व मुख्य संयोजक टी एस मनराल , संयोजक के एन चन्दोला ने प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। सांयकालीन सत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया और उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी को उत्तरायणी और मकर संक्राति की शुभकामनायें दी।

कई वर्षों से सीडबी कर रही सहयोग

इस अवसर पर प्रमुख सचिव द्वारा इस वर्ष उत्तरायणी कौथिक का वीर चन्द्र सिंह गढवाली सम्मान शहीद लायन्स नायक चन्द्रशेखर हरबोला को दिया गया। इस अवसर पर सीडबी के महाप्रबन्धक मनीष सिन्हा भी उपस्थित रहे।  सीडबी उत्तरायणी कौथिग में मुख्य प्रायोजक भी है विगत कई वर्षों से सीडबी सहयोग करती रहती है ।

नृत्य प्रतियोगिता हुई आयोजित

आज द्वितीय दिवस प्रथम स़त्र में नृत्य की एकल व सामुहिक प्रतियोगिताऐं आयोजित की गयी। जिसमें गायन में कुल 55 प्रतिभागियों ने एकल में व 15 सामुहिक गुप में नृत्य प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के निर्णनायक मण्डल में आकांक्षा गुसाई ,मेनका सक्सेना व निशी मिश्रा व प्रतियोगिता प्रभारी महेन्द्र पंत के देखरेख में संपन्न हुआ।

विजेताओं के नाम

जिसमें समूह नृत्य में प्रथम स्थान  मोनिका मेहरा द्वितीय  ईका बुलेट व तृतीय गोमती नगर शशांता गुप को मिला। वहीं एकल में 3 से 8 आयु गुप में प्रथम कृतिका राज, द्वितीय अहान भण्डारी व तृतीय आशना भण्डारी एवं सांत्वना भव्या साह को मिला।
9 से 13 आयु में दक्ष बिष्ट प्रथम, पारस सिंह नेगी द्वितीय व तृतीय आदित्य पांडे, जीविका पाण्डे को मिला।
13 से अधिक आयु वर्ग में प्रथम आशीष पाण्डे, द्वितीय मोनिका मेहरा व तृतीय ईशा को मिला और वहीं सांत्वना निधि रावत को मिला।

भूतपूर्व सैनिकों का किया गया सम्मान

सैनिक दिवस के अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया, जिसमें सैनिक प्रकोष्ट के प्रभारी गोवर्धन भटट,अध्यक्ष चन्द्रशेखर पिलख्वाल व महामंत्री लक्ष्मण सिंह धामी ,एस एस सेठी ,प्रेम गिरि सहित सम्मानित किये गये।

खटीमा दल ने दी धमाकेदार प्रस्तुतियां

सांस्कृतिक कार्यक्रम के क्रम में उत्तराखण्ड से आये मेहमान कलाकारों सेना दिवस के अवसर पर वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप थारू सांस्कृतिक उत्थान समिति खटीमा दल नायक बंटी राणा की सैन्य धमाकेदार प्रस्तुतियां दी।
वन्दना वर दे वीणा वादनी………
जिसमे कलाकार- बंटी सिह, रितू देवी, अंजु रावत, ज्योति राणा ,दीप शिखा, कशिश,नीलम, मुस्कान थे।
गायक – कुमॉवनी लोक नृत्य – सुन रे दगड़िया में कलाकारों में  त्रिनेत्र सिंह,अरूण सिंह,सुधीर सिंह व सुभाष एवम नृत्य थारू लोक नृत्य छी छी खेलन को आयों… बोर्डर गीत – संदेशे से आते हैं पर प्रस्तुति दी गई।

गोमती नगर संस्था द्वारा दी गई शानदार प्रस्तुति

गोमती नगर संस्था द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुति दी गई।  गोविन्द बोरा के निर्देशन में फौजी नॉन स्टाप गीत जिसमें कलाकार गोविन्द बोरा, ख्याली सिंह,मनीष उपाध्याय,कुन्दन सिंह, पूजा बोरा,दिया आर्या, दीपिका तिवारी व आयुषी सिंह व गायक कलाकार आनन्द कपकोटी व अनुष्का जोशी शामिल थे।

कौथिग कार्यालय व्यवस्था में सहयोगी जन

कौथिग कार्यालय व्यवस्था में के एस रावत, एम एस मेहता,बसन्त भट्ट, कैलाश बिनवाल, पीसी पंत, रमेश उपाध्याय,भुवन पाण्डेय, शंकर पाण्डेय, हरीश कांडपाल,पूरन जोशी, एन के पाठक, के डी पाण्डेय, बी०बी चन्दोला, देवेन्द्र मिश्रा, सुनील किमूटी ,सुमन सिंह रावत, जानकी अधिकारी ,माया भट्ट, गंगा भट्ट, चित्रा काण्डपाल रहे।

कल भी कई प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित

अन्य कल 16.01.2023 को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में 16 जनवरी दिन की प्रतियोगिताएं स्थानीय सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियां होगी व कई सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *