बेटे को डूबता देख पिता ने भी नहर में लगाई छलांग,दोनों का अब तक नहीं चला सुराग
शारदा नहर में डूब रहे बेटे को बचाने के दौरान पिता भी डूब गए। दिनभर तलाशी चलाने के बाद भी एसडीआरएफ की टीम को कोई सुराग नहीं मिल सका।
जानें पूरा मामला
चम्पावत बनबसा से दुखद खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भजनपुर, बनबसा निवासी 50 वर्षीय दोध राम, 10 वर्षीय बेटे सुख लाल को बचाने के लिए नहर में कूदा था। लेकिन कुछ ही देर में दोनों पानी की तेज धार में बह गए। वहीं एसआई जितेंद्र बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे सीआईएसएफ के जवान नहर के पास योग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें किसी बच्चे के चीखने की आवाज सुनाई दी। जवानों ने देखा कि एक बच्चा नहर में डूब रहा था। तभी एक व्यक्ति उसे बचाने के लिए पानी में कूद पड़ा।
खोजबीन का सिलसिला जारी
घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और नहर में गहन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन देर शाम तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया। वहीं स्थानीय लोग भी तलाशी अभियान में जुटे रहे। लेकिन तेज पानी के बहाव और गहराई के कारण खोजबीन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। फिलहाल पुलिस द्वारा खोजबीन का सिलसिला जारी है।