श्री रामलीला समिति महानगर लखनऊ के सभागार में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई,जो 12 अगस्त 2023 से 15 अगस्त 2023 तक चलेंगी।जिसमें कैरम, टी टी,चेस, बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता, महिलाओं की म्यूजिकल चेयर और मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विवेकानंद वार्ड की सभासद नुपुर शंखधर ने किया। उपस्थित खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने अपने भाषण में समिति के क्रिया कलाप से परिचित करवाया और महासचिव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। सम्पूर्ण कार्यक्रम दीपक पाण्डे “दीनू”, विनोद कुमार पन्त, देवेंद्र मिश्रा, एस एस बोरा, वी के जोशी,महेंद्र पंत,नीरज लोहनी, बलवंत सिंह देवड़ी, दीपेश पाण्डे एवं समिति के सभी सदस्यों के अथिक प्रयास द्वारा ही कराया जा रहा है।
कैरम प्रतियोगिता के एकल मैच में प्रथम चरण में विजय प्राप्त करते हुए दीपक बिष्ट कैलाश, नरेश कुमार, अनिल कुमार, बृजेंद्र सिंह, ललित सिन्हा, राशिद खान एवं हर्षित रस्तोगी क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। उपरोक्त प्रतियोगिता में लगभग 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया।