दम घुटने से दंपती समेत दो बच्चों की मौत
ठंड से बचने के लिए हम अकसर अंगीठी का सहारा ले लेते हैं। इस दौरान कुछ सावधानियां भी बरतनी पड़ती है नहीं तो जरा सी लापरवाही भी हमारे मौत का कारण बन सकती है। ऐसे ही दु:खद हादसा दिल्ली में घटित हुआ है।
दम घुटने से दंपती समेत दो बच्चों की मौत
दरसल अंगीठी का सहारा ले रहे परिवार की आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई। जब पूरा परिवार देर तक नहीं उठा तो सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा जिसके बाद पुलिस को चार लोगों का शव बरामद हुआ।
दिल्ली में हुआ दुखद हादसा
दिल्ली से दु:खद खबर सामने आई है। दरसल यहां ठंड से बचने के लिए एक परिवार अंगीठी जलाकर कमरे में सो गया था। जिसके बाद कमरे में धुआं भरता गया और दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई । बताया जा रहा है इनमें दो बच्चे थे जिनकी उम्र सात और आठ साल थी।
दम घुटने से हुई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना आउटर नॉर्थ दिल्ली के खेड़ा इलाके की है। यहां घर में 4 लोगों के शव बरामद हुए हैं। दो बच्चे और पति-पत्नी शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में समझ में ये आ रहा है कि सर्दी से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाई गई थी। इसके बाद धुआं होने की वजह से सफोकेशन हुआ और चारों लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। इस घटना में जिन दो बच्चों की मौत हुई है, उनमें एक की उम्र 7 साल और दूसरे की 8 साल है। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बरतें ये सावधानियां
कभी भी अंगीठी या कोयला जलाने के बाद कमरा बंद करके न सोएं। इससे कमरे में धीरे-धीरे धुआं भरने लगता है।
सोने के समय अंगीठी, ब्लोअर या हीटर जैसे उपकरणों को बंद करके ही सोएं।
सांस एवं किडनी के मरीजों को अंगीठी आदि का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें।
ठंड के समय घर में वेंटिलेशन होने पर ही हीटर या ब्लोअर आदि का उपयोग करें।
घर में अगर अंगीठी पर खाना बनता है, इस स्थिति में सोने से पहले उसे ठीक तरह से बुझा देना चाहिए।