सेन्ट्रो कार में अवैध अंग्रेजी शराब भरकर ले जा रहे तस्कर गिरफ्तार
देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गये है।
अल्मोड़ा पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की भारी मात्रा में बरामदगी कर नशा तस्करों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की जा रही है।
देघाट पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
दिनांक- 23/03/2024 की रात्रि को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी के नेतृत्व में देघाट पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तो इस दौरान केदार – चचरोटी – स्याल्दे तिराहे पर UK04 L5696 सेंट्रो कार को रोककर चैक किया गया, कार में सवार 02 व्यक्तियों के कब्जे से 10 पेटी बीयर व 4 पेटी अवैध अग्रेजी शराब बरामद हुई, अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए, शराब तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज किया गया। थाना देघाट में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
अभियुक्त श्याम सिंह मनराल थाना क्षेत्र की एक सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान में सेल्समैन है और अभियुक्त राजेन्द्र सिंह रावत एक सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान का अनुज्ञापी है। दोनों ही अवैध शराब को स्याल्दे से बाजखेत की तरफ ले जा रहे थे, जिसे होली में ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे,देघाट पुलिस की चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आये।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. श्याम सिंह मनराल पुत्र स्वर्गीय चंदन सिंह मनराल निवासी ग्राम बसेड़ी पोस्ट नौला पटवारी क्षेत्र कुनिधर तहसील भिकियासेन जिला अल्मोड़ा
2. राजेंद्र सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय राम सिंह रावत निवासी खदड़ी खड़क माप श्यामपुर थाना कोतवाली ऋषिकेश जिला देहरादून
आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त श्याम सिंह मनराल पहले भी इसी सैन्ट्रो कार में अवैध रुप से शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार हुआ था, जिसके विरुद्ध थाना देघाट में एफआईआर न0 13/23 धारा 60/72 आबकारी एक्ट मे अभियोग पंजीकृत है।
बरामदगी-
कुल 14 पेटियों में (10 पेटी बियर 240 केन मार्का Medusa, 02 पेटी अंग्रेजी शराब 24 बोतल मार्का Royal Stag , 02 पेटी अंग्रेजी शराब 96 पव्वे Royal Stag मार्का )
थाना देघाट पुलिस टीम–
1. थानाध्यक्ष राहुल राठी
2. हेड कांस्टेबल महेंद्र कुमार
3. कांस्टेबल नीरज बिष्ट
4. कांस्टेबल जितेंद्र सिंह