सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में बीएड और एमएड की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुई।
परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश सामंत ने जानकारी देते हुए बताया B. Ed. और M. Ed. की प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक संम्पन्न हो गयी है। 6 केंद्रों में यह परीक्षा हुई। जिसमें अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत, टनकपुर और द्वाराहाट में हुई परीक्षा।
कल 2012 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
B. Ed. में कुल पंजीकृत 2504 में से 1969 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी 535 विद्यार्थी अनुपस्थित रहें तथा M. Ed. में 76 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 43 ने दी परीक्षा तथा 33 अनुपस्थित रहें।