एसएसबी गुरिल्लों ने निकाला जुलूस, सीएम को सौंपा ज्ञापन
आज एसएसबी गुरिल्लों द्वारा जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया गया। लगभग 11 बजे नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों से गुरिल्ले गांधी चौक में एकत्र हुए।वहां से जूलूस के रूप नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तथा अपर जिलाधिकारी नैनीताल के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड शासन को संबोधित ज्ञापन सौपा।
18 सालों से गुरिल्लों की मांगों को किया जा रहा अनदेखा
ज्ञापन में 20 दिसंबर को गुरिल्लों के समायोजन हेतु उनके निर्देशों पर अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही न किये जाने की स्थिति को देखते हुए अबिलंब समीक्षा बैठक बुलाये जाने की मांग की है।इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार विगत 18सालों से जिस प्रकार गुरिल्लों की मांगों को अनदेखा कर रही है,भारत चीन सीमा पर सुरक्षा के लिए किये गये गुरिल्लों के कार्यों को भुला बैठी है उसे देखते हुए गुरिल्ले चुनाव बहिष्कार जैसे निर्णय को बाध्य हो सकते हैं इसलिए सरकार चुनाव आचार संहिता लगने से पहले गुरिल्लों के बारे में सकारात्मक घोषणा करे।
कार्यक्रम में उपस्थित जन
आज कार्यक्रम में संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मा नंद डालाकोटी, जिलाध्यक्ष पीताम्बर मेलकानी, जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा शिवराज बनौला,भोला शर्मा, चन्द्र शेखर भट्ट,पूरन राम, द्वारिका प्रसाद,उमा मेलकानी,ममता विष्ट, गुड़िया विष्ट पानदेव जोशी गिरीश कफलटिया घनश्याम परगाई श्रीचंद,पूरन सिंह ,तारादत्त, कांतिबल्लभ, रमेश चंद्र,अशोक कुमार महेश चंद्र सहित भारी संख्या में गुरिल्ले सम्मिलित हुए।