तीन सूत्रीय मांगों को लेकर दिया जाएगा धरना, गुरिल्लों की बैठक हुई आयोजित

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर दिया जाएगा धरना, गुरिल्लों की बैठक हुई आयोजित

एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्लों की आम बैठक प्रताप नगर के भेलुनता में आहूत की गई है। आज दिनांक 24.10.2024 को समय 11:00 सुबह बजे ब्लॉक अध्यक्ष आशाराम जोशी की अध्यक्षता में प्रताप नगर के गुरिल्लाओ की एक आम बैठक की  गई है। जिसमें समस्त पदाधिकारी गण एवं सदस्य उपस्थित रहे।

तीन सूत्रीय मांगों को मनवाने के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्षरत

बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की सभी को अवगत करवाया गया कि हम 18 सालों से अपनी तीन सूत्रीय मांगों को मनवाने के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्षरत हैं लेकिन सरकार हमारी सुध नहीं ले रही हैं। जबकि मणिपुर में सरकार ने वहां के गुरिल्लो को उनका हक दे दिया है। परंतु उत्तराखंड के प्रशिक्षित गुरिल्लो के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। हमें आश्वासन ही दिया जा रहा है कि आपका कार्य भी किया जाएगा, जबकि सरकार के द्वारा एवं एस एस बी के द्वारा हमारा दो-तीन बार सत्यापन भी करवा दिया है।

तीन माह के अंदर गुरिल्लों को समायोजित किया जाए

तत्पश्चात नैनीताल हाई कोर्ट ने भी उत्तराखंड के गुरिल्लों के हित में फैसला सुना दिया है कि तीन माह के अंदर गुरिल्लों को समायोजित किया जाए, लेकिन फिर भी सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है। अब उत्तराखंड के गुरिल्लाओ ने फैसला किया है कि अगर 15 दिसंबर 2024 तक हमारा काम नहीं होता है तो 18 दिसंबर 2024 को उत्तराखंड के समस्त गुरिल्ला सीएम आवास पर कूच करेगा और जब तक तीन सूत्रीय मांगों को लिखित में नहीं दिया जाता है तब तक गुरिल्लो द्वारा बहुत बड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। भारत माता की जय, गुरिल्ला एकता जिंदाबाद जिंदाबाद, हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *