सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय ssj University, अल्मोड़ा के नवनियुक्त कुलपति प्रो.सतपाल सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड के माननीय उच्च शिक्षामंत्री डॉ धन सिंह रावत से हल्द्वानी में शिष्टाचार मुलाक़ात की। उन्होंने इस अवसर पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के उन्नयन को लेकर वार्ता की।
हाल ही में एक प्रेस वार्ता के दौरान एसएसजे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बिष्ट ने कहा था विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने के साथ उनके बेहतर स्वास्थ्य को बनाना भी आवश्यक है। वर्तमान में छात्रों में तनाव की स्थिति देखी जा रही है, उनमें रक्त संबंधी बीमारियां देखी जा रही है। जिससे उनके स्वास्थ्य को नुकसान उठाना पड़ रहा है और इसका प्रभाव शिक्षा पर पड़ रहा है।
भविष्य में ऐसे पाठ्यक्रमों का संचालन करने की योजना है जो विद्यार्थियों के स्वास्थ्य से जुड़ी होगी, विद्यार्थियों को मेडिकल के क्षेत्र में भविष्य बनाने की दिशा में बेहतर सिद्ध होगी। दोनों ही संस्थानों के समन्वय से पीएच0डी0 के विद्यार्थियों को लैब सुविधा प्राप्त होगी, मेडिकल पाठ्यक्रम के संचालन से छात्रों का बेहतर भविष्य बन पाएगा।