एसएसजे की प्रो० निर्मला पंत को नेपाल विश्विद्यालय में अंग्रेजी विषय में पहली पीएचडी के साक्षात्कार के लिए किया गया आमंत्रित
एसएसजे की प्रो० निर्मला पंत को नेपाल विश्विद्यालय में पहली पीएचडी के साक्षात्कार के लिए किया गया आमंत्रित
सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा के अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो० निर्मला पंत को सुदूर पश्चिमी विश्वविद्यालय,नेपाल में अंग्रेजी विषय में पहली पीएचडी के साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया और मानविकी शाखा के अधिष्ठाता प्रो मुकुल ने कुलपति प्रो हेमराज पंत की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। प्रो पंत ने बताया कि सुदूर पश्चिमी विश्वविद्यालय, नेपाल के कुलपति जी ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के साथ एमओयू हस्ताक्षर करने की इच्छा जताई है।
निदेशक,शोध एवं प्रसार निदेशालय ने संकायाध्यक्षों/ विभागाध्यक्षों की बैठक ली
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के शोध एवं प्रसार निदेशालय के निदेशक प्रो० जगत सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में सभी संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्षों की एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें राज्य विश्वविद्यालयों में पीएचडी में पंजीकृत शोधार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने के संबंध में चर्चा हुई।
25 अगस्त तक जमा कराएंगे आवश्यक प्रमाण पत्र
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के पंजीकृत शोधार्थी छात्रवृत्ति पाने के लिए अपने आवश्यक प्रमाण पत्रों को संबंधित संकायाध्यक्षों से अग्रसारित कराकर शोध एवं प्रसार निदेशालय में 25 अगस्त तक जमा कराएंगे। उसके बाद आवेदकों की मेरिट सूची निर्मित कर चयनित आवेदक शोधार्थियों की सूची को छात्रवृत्ति के लिएउच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड शासन को भेजी जाएगी।
बैठक में उपस्थित जन
बैठक में प्रो सुशील कुमार जोशी (संकायाध्यक्ष, विज्ञान), डॉ एच आर कौशल (संकायाध्यक्ष, वाणिज्य), प्रो ए के नवीन (संकायाध्यक्ष, विधि), डॉ संजीव आर्या (संकायाध्यक्ष,दृश्यकला), डॉ रिज़वाना सिद्धिकी (संकायाध्यक्ष, शिक्षा),प्रो. हरीश चंद्र जोशी, प्रो इला साह, प्रो निर्मला पंत,प्रो ज्योति जोशी, प्रो शालिमा तबस्सुम, डॉ सबीहा नाज, डॉ प्रीति टम्टा, डॉ नीता भारती,प्रो शालिमा तबस्सुम, लल्लन सिंह, डॉ ललित जोशी एवं गणेश तिवारी उपस्थित रहे।