सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी SSJU में हाल ही में B.Ed प्रवेश लिखित परीक्षा में चयनित परीक्षार्थियों में से जो अभ्यर्थी मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन किसी कारणवश नहीं करवा पाए हैं उनको विश्वविद्यालय ने एक और मौका दिया है। वे विद्यार्थी आज यानी 21 नवंबर से शिक्षा संकाय के अल्मोड़ा परिसर से सत्यापन करवा सकते हैं।
मिली सूचना अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बी०एड० प्रवेश परीक्षा- 2023 की लिखित परीक्षा में चयनित परीक्षार्थियों के मूल प्रमाणपत्रों का सत्यापन करवाने से छूटे अभ्यर्थियों को अंतिम मौका देते हुए सत्यापन का कार्य दिनांक 21.11.2023 (मंगलवार), 22.11.2023 (बुधवार) तथा 23.11.2023 (गुरूवार) को शिक्षा संकाय, सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोडा में किया जाएगा।इच्छुक अभ्यर्थी मूल प्रमाणपत्रों और अधिमान अंकों के लिये मूल प्रमाणपत्रों के सत्यापन हेतु प्रातः 10 बजे से संबंधित केन्द्र पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। काउंसलिंग शुल्क रू0 500 / – का भुगतान संबंधित सत्यापन केन्द्र में अभ्यर्थी द्वारा नकद किया जायेगा ।
वहीं स्नातक पंचम सेमेस्टर एवं स्नातक षष्टम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की स्पेशल बैक की परीक्षाओं के लिए आवेदन करने हेतु दिनांक 30.11.2023 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ssju.ac.in पर लिंक उपलब्ध कराया जा रहा है। संबंधित पाठ्यक्रमों के इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है।