SSP मीणा ने चलाया वृहद सत्यापन अभियान, मचा हड़कंप

SSP मीणा ने चलाया वृहद सत्यापन अभियान, मचा हड़कंप

SSP मीणा ने चलाया वृहद सत्यापन अभियान, मचा हड़कंप कूदते-फॉदते रहे संदिग्ध, कोई छिपा छतों में तो कोई पानी की टंकी में..


SSP मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु समस्त थाना-चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में बाहरी श्रमिकों, किरायेदारों, के सत्यापन हेतु बृहद स्तर पर गम्भीरता से सत्यापन अभियान चलाये जाने एवं अलग-अलग सत्यापन टीम गठित कर अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

सत्यापन अभियान कार्यवाही में मौजूद पुलिस टीम

      उक्त सत्यापन अभियान में  हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा पुलिस टीम को सत्यापन अभियान की कार्यवाही हेतु ब्रीफ किया गया। चलाये जा रहे अभियान में संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुऑ, नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी भवाल, सुमित पाण्डे क्षेत्राधिकारी एसटीएफ भी क्षेत्र में सत्यापन अभियान कार्यवाही में मौजूद रहे।

घरों के उपर पानी की टंकी एवं छत में छुपे लोग

       पुलिस के वृहद सत्यापन अभियान की कार्यवाही के बाद वनभूलपुरा क्षेत्र में हड़कम्प मच गया, कुछ लोग जिन्होंने अपना सत्यापन नहीं कराया गया था, डर के कारण वे अपने घरों के उपर पानी की टंकी एवं छत में छुप गये जहॉ से पुलिस ने उन्हें निकालकर चालानी कार्यवाही की गयी। सभी को हिदायत दी बिना सत्यापन के न निवास करें न ही कोई भी किरायेदार रखें।

सत्यापन के लिए सख्ती से चलाया अभियान

       इसके अतिरिक्त हल्द्वानी, वनभूलपुरा, काठगोदाम, मुखानी, लालकुॅआ, मल्लीताल, रामनगर (आर के टैन्ट रोड, नारायण नगर, कोहली कॉलोनी, शीशमहल, गोलागेट, चौफला, दमुऑढूगा, कुमाउकालोनी, मल्ला प्लॉट, श्रमिक बस्ती, गौलागेट आदि, राजपुरा,, जवाहर नगर, गोल्चा कम्पाउड, मॉ शीतला वैन्चर्स लिमि0 कम्पनी चकलुआ, नोटिया फार्मद्)  के अतिरिक्त जनपद में सभी थानों में थाना प्रभारियों द्वारा मजदूरों, किरायेदारों के सत्यापन जॉच की गयी। बाहरी लोगों/मजदूरों/किरायेदारों के सत्यापन के लिए सख्ती से अभियान चलाया गया। मकान मालिकों को अपने किरायेदार का *सत्यापन आवश्यक रूप से कराने के लिए जागरूक किया गया। बताया कि कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना सत्यापन के नहीं रह पायेगा। 
बाहरी लोगों के सत्यापन को लेकर पुलिस ने सख्ती का रूख दिखाया है।

पुलिस एक्ट के अर्न्तगत की गई चालानी कार्यवाही

     उक्त वृहद अभियान में जनपद पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ सत्यापन एवं चालानी कार्यवाही करते हुए 549 किरायेदारों का सत्यापन, 224 नौकर/मजूदरों का, 190 बाहरी व्यक्ति कुल- 963 व्यक्तियों का सत्यापन कराया गया। 69 मकान मालिकों के 6,90,000 रूपये का कोर्ट चालान, 1006 लोगों के विरूद्व पुलिस एक्ट के अर्न्तगत चालानी कार्यवाही करते हुए 75450 रूपये जमा करवाये गये।

नैनीताल पुलिस की जनता से अपील

      नैनीताल पुलिस  की जनपद की सम्मानित जनता से अपील है कि यदि कोई बाहरी व्यक्ति/श्रमिक/किराएदार जो आपके आसपास रहते हो या कार्य करते हो उनका सत्यापन अवश्य कराएं। यदि आपको ऐसा कोई व्यक्ति मिलता है जिसका सत्यापन नहीं हुआ है या अन्य प्रकार की कोई संदिग्ध-गतिविधि नजर आती है तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन में दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *