एसएसपी मीणा ने मासिक अपराध गोष्ठी में विवेचकों को लगाई फटकार

एसएसपी मीणा ने मासिक अपराध गोष्ठी में विवेचकों को लगाई फटकार

एसएसपी मीणा ने मासिक अपराध गोष्ठी में विवेचकों को लगाई फटकार

      
आज दिनाँक 13.03.2024 को  प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा कोतवाली हल्द्वानी परिसर में स्थित सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी/शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित कर अपराधों की समीक्षा एवं कर्मचारियों के साथ सम्मेलन में समस्याओं को जाना तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए गये।

सभी अनुशासन में ड्यूटी का निर्वहन करें

       सम्मेलन में सभी को निर्देशित किया गया कि पुलिस अनुशासित बल है, सभी अनुशासन में ड्यूटी का निर्वहन करें।गोष्ठी में उपस्थित समस्त थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों/विवेचकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने, आगामी होली पर्व एवम आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आवश्यक निम्न दिशा-निर्देश निर्गत किए।

लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आवश्यक निम्न दिशा-निर्देश निर्गत किए

■ गृहभेदन के मामलों की समीक्षा कर शीध्र निस्तारण किये जाय।
■ ईनामी अपराधियों की धरपकड़ की कार्यवाही तेज कर शीध्र गिरफ्तारी की जाय।
■ लम्बित विवेचनाओं में कड़ा रूख दिखाते हुए त्वरित  निस्तारण किये जाने अनावश्यक शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित विवेचक एवं थानाप्रभारी जिम्मेदार होगे।

■ धोखाधड़ी के अभियोगों का त्वरित निस्तारण करें। मुकदमों में प्रभावी विवेचना की जाय।

■ उपस्थित सभी राजपत्रित अधिकारियों* को समस्त मामलों का पर्यवेक्षण कर सभी सम्बन्धित प्रभारियों की जिम्मेदारी निर्धारित करने के निर्देश दिये गये।

■ जुआ अधिनियम में धर पकड़ जारी रखें, शहर में जुआ और सट्टेबाजोंकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।

■  एनडीपीएस एक्ट मामले में अपने अपने थाना क्षेत्रों प्रभावी चैकिंग एव पुलिस बल एवं थानों की ANTF को सक्रिय करते हुए नशे के विरूद्व प्रभारी कार्यवाही की जाय।

■ गैंगस्टर और गुंडा अधिनियम में अधिक से अधिक कार्यवाही करें। आदतन और पेशेवर अपराधियों का चिन्हीकरण कर कार्यवाही करें।
■ अवैध शराब की तस्करी में लिप्त तस्करों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही की जाए।

■ यातायात व्यवस्था में थाना/चौकी प्रभारियों के अतिरिक्त यातायात निरीक्षक भी स्वयं मोटरवाहन अधिनियम के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्यवाही करें। साथ ही जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक* करने के लिए लगातार अभियान चलाए जाएं।

■ आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 हेतु सभी तैयारी हालत में रहें। निर्वाचन आयोग द्वारा पारित निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करें।

■  निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव समन्न कराने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे व्यक्तियों/असामाजिक तत्वों, जिनके द्वारा चुनाव प्रक्रिया के दौरान विवाद उत्पन्न कर सकते विरूद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही की जाय।

■ थानों को प्राप्त पैरामिलट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च व एरिया डोमिनेशन लगातार किये जाय।

■ रात्रि पुलिसिंग, सभी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रात्रि पुलिंसिग को और अधिक मजबूत करें। संदिग्धों वाहनों एवं रात्रि में अनावश्यक घूमने वालों की चैंकिंग एवं आवश्यक कार्यवाही की जाए।

■ आगामी होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कानून-व्यवस्था से सम्बन्धित तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाय, होली के आड़ में हुडदंग मचाने वालों के विरूद्व कार्यवाही की जाय।

■ होली एवं चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब की तस्करी, बिक्री करने वालों पर सतर्क नजर रखते हुए अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाएं और तस्करों की गिरफ्तारी की जाय।

अपराध गोष्ठी में उपस्थित जन

        मासिक अपराध गोष्ठी में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, हरबन्स सिंह एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल, भूपेंद्र सिंह भण्डारी, सीओ रामनगर, नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी,  संगीता सीओ लालकुआं, गौरव किरार सीएफओ नैनीताल, समेत सभी थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *