श्री कालका जी मंदिर में भजन संध्या के दौरान गिरा स्टेज,17 घायल, एक की मौत

श्री कालका जी मंदिर (फोटो) ट्विटर

श्री कालका जी मंदिर में भजन संध्या के दौरान अचानक भगदड़ मच गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए और एक की मौत की खबर है।
शनिवार को दिल्ली के प्रसिद्ध श्री कालका जी मंदिर में बी प्राग, कन्हैया मित्तल समेत कई गायक भजन संध्या में आए हुए थे।इस बीच लोगों की बेकाबू भीड़ मंच पर चढ़ने लगी और मंच टूट गया जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

श्री कालका जी मंदिर में 17 घायल, एक की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री कालका जी मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया था। जिसमें कई गायक शामिल हुए। इसमें बी प्राग और कन्हैया मित्तल जैसे फेमस गायक सम्मिलित हुए। जिसके चलते लोगों की बहुत ज्यादा भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों की भीड़ मंच की ओर जाने की कोशिश करने लगी।
इसी के चलते लोग मंच के साइड में बने मंच पर चढ़ने लगे। मंदिर प्रशासन और पुलिस ने लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन लोग काबू में नहीं आ पाए और मंदिर का साइड वाला हिस्सा गिर गया । इस हादसे में 17 लोग घायल हो गए और 1 की मौत हो गई।

आयोजको के खिलाफ मामला दर्ज

इसके बाद एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आयोजको के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *