हिंदू सभ्यता और संस्कृति से रूबरू होंगे विद्यार्थी, यहां होगा सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज’ स्थापित

हिंदू सभ्यता और संस्कृति से रूबरू होंगे विद्यार्थी, यहां होगा सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज’ स्थापित

अब विद्यार्थियों को हिंदू सभ्यता और संस्कृति का भी अध्ययन कराया जाएगा। क्योंकि देहरादून विश्वविद्यालय में ‘सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज’ स्थापित किया जाएगा और बच्चे यहां हिंदू सभ्यता और संस्कृति से जुड़े पाठ्यक्रमों की पढ़ाई करेंगे।

विभिन्न विषयों पर शिक्षण व शोध कार्य कराए जाएंगे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में मानव कल्याण के उद्देश्य से आयोजित विशाल सद्भावना सम्मेलन में यह बात कही। कहा कि हमारी सरकार ने दून विश्वविद्यालय में ‘सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज’ स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस केंद्र में हिंदू सभ्यता और संस्कृति से जुड़े विभिन्न विषयों पर शिक्षण व शोध कार्य कराए जाएंगे

वसुधैव कुटुम्बकम् संपूर्ण पृथ्वी को एक परिवार मानने की देता है प्रेरणा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राचीन सनातन हिंदू संस्कृति “वसुधैव कुटुम्बकम्” अर्थात संपूर्ण पृथ्वी को एक परिवार मानने की प्रेरणा देती है। हमारे ऋषि-मुनियों ने समाज में अध्यात्म और ज्ञान के माध्यम से लोगों को सद्भावना का मार्ग दिखाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश ‘एक पृथ्वी-एक परिवार-एक भविष्य’ की अवधारणा को वैश्विक मंचों पर साकार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *