सुकन्या समृद्धि योजना: न्यू ईयर का गिफ्ट, सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरों में की वृद्धि

न्यू ईयर पर सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samriddhi yojna)  में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए बड़ी सौगात दी है । दरसल केंद्र सरकार ने साल 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए योजना की ब्याज दरों को 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी कर दिया है।

सुकन्या समृद्धि योजना में किया गया बदलाव

इतना ही नहीं सरकार ने तीन साल  3 साल की अवधि वाले डिपॉजिट पर ब्याज को 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.1 फीसदी कर दिया है। लेकिन सरकार ने दूसरी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

सुकन्या समृद्धि योजना में जानें कितने फीसदी मिलेगा ब्याज

जानकारी के मुताबिक सरकार ने केवल सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज दरों में ही बदलाव किया है। जिसमें सेविंग डिपॉजिट पर 1 जनवरी 2024 से लेकर 31 मार्च 2024 तक 4 फीसदी ब्याज मिलेगा। एक साल की अवधि वाले डिपॉजिट पर 6.9 फीसदी, 2 साल के टाइम डिपॉजिट पर 7 फीसदी, 5 साल के डिपॉजिट पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा। 5 साल के रेकरिंग डिपॉजिट पर 6.7 फीसदी ब्याज दर ही रखी गई है।

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?

सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samriddhi scheme) एक ऐसी योजना है जिसमें बेटी के जन्म से लेकर 10 साल की उम्र तक माता- पिता या कानूनी अभिभावक खाता खोल सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना का खाता आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर खुलवा सकते हैं।

योजना के तहत 15 साल तक निवेश कर बेटी की शिक्षा एवं शादी आदि  के लिए रुपए इकट्ठा किए जा सकते हैं। 18 साल की उम्र के बाद बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए खर्च के मामले में 50% तक रकम निकाली जा सकती है। बेटी के 21 साल का होने या शादी होने के बाद अकाउंट मैच्योर हो जाएगा और आपको पूरा पैसा ब्याज सहित मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *