पर्वतीय महापरिषद, शाखा गोमती नगर द्वारा मनाया गया ‘‘स्याल्दे बिखौती मेला’’
पर्वतीय महापरिषद शाखा गोमती नगर के तत्वावधान में दिनांक 13.04.2024 को महापरिषद भवन गोमती नगर में पौराणिक एवं एैतिहासिक ‘‘स्याल्दे बिखौती’’ मेले का आयोजन महापरिषद भवन गोमती नगर में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि टी0 एस0 मनराल-मुख्य संयोजक पर्वतीय महापरिषद, विशिष्ट अतिथि के0 एन0 चंदोला-संयोजक पर्वतीय महापरिषद एवं समारोहाध्यक्ष प्रो0 आर0 सी0 संरक्षक, एन0के0 उपाध्याय संरक्षक, उपाध्यक्ष सुमन सिंह रावत रहे। अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत शाखा अध्यक्ष गोविन्द सिंह बोरा सहित सभी पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा किया गया। शाखा गोमतीनगर के संरक्षक गोपाल दत्त गरवाल जी, टी डी पपने , हरीश कांडपाल, द्वारा मुख्य अतिथि को बुके भेट किया गया।
अतिथियों का स्वागत किया
अतिथियों को शाखा गोमतीनगर के पदाधिकारी ख्याली सिंह कड़ाकोटी, पुष्कर नयाल, नारायण सिंह नेगी, श्री टी डी कांडपाल किशन सिंह बोरा, नरेन्द्र सिंह फर्त्याल, रमेश चंद्र उपाध्याय द्वारा बुके भंेट किया गया। गिरीश चंद्र कोठारी, शंकर पाण्डेय ने भी अतिथियों का स्वागत किया।
चैती गीत प्रस्तुत किए गए
स्याल्दे बिखौती मेला के अवसर पर पारम्परिक चैती लोकगीत, झोड़ा नृत्य, चांचरी गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये गये। जिनमें ‘‘घुघुती बासण लैगे मेरा मैत की ’’ चैती गीत प्रस्तुत किया गया तथा कलाकारों द्वारा बारामासा गीत भी प्रस्तुत किये गय। सातों आठों प्रोडक्शन के निदेशक चंचल सिंह बोरा के नये उत्तराखण्डी एलबम ‘‘ स्याल्दे बिखौती’’ को भी इस अवसर पर लॉन्च किया गया।
200 महिलाओं एवं पुरूषों ने झोड़ा नृत्य प्रस्तुत किया
कार्यक्रम का शुभारम्भ वन्दना ‘‘वन्दना’ गीत़’’ ‘‘दैंणा होया खोली का गणेशा’’ के साथ हुआ इस अवसर पर सुरेन्द्र राजेश्वरी, आनन्द कपकोटी, सरोज खुल्बे, दीपक रावत सहित अनेक कलाकारोें ने गीत प्रस्तुत किये। महिलाओं द्वारा सामूहिक झोड़ा नृत्य किया गया। मेला परिसर में 200 महिलाओं एवं पुरूषों ने झोड़ा नृत्य प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर उपस्थित जन
इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथिगण एवं दर्शक उपस्थित थे जिनमें पर्वतीय महापरिषद के पदाधिकारीगण, साहित्यकार, समाज सेवी आदि जिनमें ज्ञान पन्त, महेन्द्र पन्त, बिशन दत्त जोशी, जी0डी0 भट्ट, धन सिंह मेहता, के0एन0 पाठक, कृष्ण चन्द्र पन्त, देवेन्द्र मिश्रा, जितेन्द्र उपाध्याय, बसंत भट्ट, शंकर पाण्डेय, बलवंत वॉणगी, हरीश चन्द्र भट्ट, गंगा भट्ट, चित्रा काण्डपाल, विमला बोरा, राधिका बोरा, आशा धौनी, दीपा भट्ट, नन्दा रावत, सुमन मनराल, माया भट्ट, वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, सुनील किमोठी सहित अनेक लोग थे।