काठगोदाम में टैक्सी चालकों ने की हड़ताल,रखी कुछ मुख्य मांगें
टैक्सी चालकों ने 1जुलाई सोमवार की सुबह शासन प्रशासन के खिलाफ की हड़ताल काठगोदाम क्षेत्र में आरटीओ और पुलिस प्रशासन के खिलाफ एकजुट हुए कार्यकत्ताओं का कहना हैं कि उनका लगातार शोषण किया जा रहा हैं। मनमाने चालान काटे जा रहे है, साथ ही मुख्य समस्या ये बनी हुई है कि गाड़ियों के कैरियर उतार दिए गए है, जिससे पैसेंजर और चालक दोनों को ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सामान रखने की बड़ी दिक्कत
चालकों का कहना है कि कैरियर उतार देने से सामान रखने की बड़ी दिक्कत हो रही है क्योंकि सभी पैसेंजर पहाड़ से आवाजाही करते हैं। चालकों का कहना हैं कि एक टैक्सी चालक पूरे नियम कानून के अनुसार यात्रियों की सीटें उपलब्ध करा रहा हैं।
टैक्सी चालकों ने कहा आरटीओ बना जंजाल
टैक्सी चालकों ने कहा की बेवजह ही टैक्सियों के चालान काटे जा रहे हैं। साथ ही टैक्सी 8 पैसेंजर में पास है लेकिन चालान बहुत ज्यादा काट दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा कोई भी कारण निकाल कर चालान कर दिया जा रहा है, जबकि चालकों का कहना हैं कि हम पूरे नियम कानून के साथ चल रहे है, उनको भी जबरन रोका जा रहा है।
टैक्सी चालकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि केवल उनका ही चालान नहीं काटा जा रहा है जो कि पुलिस और आरटीओ की जेबें भर रहें हैं।