महिला नर्स की आत्महत्या मामले में अभियुक्त निकला रिश्तेदार, हुआ गिरफ्तार

महिला नर्स की आत्महत्या मामले में अभियुक्त निकला रिश्तेदार, हुआ गिरफ्तार

      दिनांक 27.04.2025 को थाना हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत एक हॉस्पिटल में कार्यरत महिला नर्स द्वारा अपने निवास स्थान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई थी। इस संबंध में वादी द्वारा थाना हल्द्वानी में दी गई तहरीर के आधार पर एफआईआर संख्या 139/2025, धारा 108 BNS बनाम अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।

   
घटना की गंभीरता को देखते हुए  प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद नैनीताल द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रकाश चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक, हल्द्वानी एवं नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी, हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में राजेश कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश सिंह सागर द्वारा संपादित की गई।

मृतका का रिश्तेदार था युवक
   


पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच,मोबाइल फॉरेंसिक टीम द्वारा निरीक्षण व अन्य माध्यमों से विवेचना में पाया गया कि एक व्यक्ति जो कि थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद का है जो मृतका का दूर का रिश्तेदार था तथा पिछले 10-12 वर्षों से संपर्क में था। जब कि मृतका की 3 वर्ष पूर्व शादी हो चुकी थी।
    अभियुक्त द्वारा मृतका के साथ कई बार झगड़ा एवं मारपीट की गई तथा मृतका से ऑनलाइन पैसे भी लिए जाते थे। अभियुक्त मृतका पर विवाह के लिए दबाव बना रहा था, जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर मृतका ने आत्महत्या कर ली।
    
उक्त अभियुक्त मोहम्मद हारून को दिनांक 11.05.2025 को गिरफ्तार कर मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश पारित किए गए।

गिरफ्तारी

मोहम्मद हारून 27 वर्ष पुत्र मोहम्मद इशहाक, निवासी- ग्राम मुनीमपुर थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद

पुलिस टीम-

1. रोहताश सिंह सागर – वरिष्ठ उपनिरीक्षक, कोतवाली हल्द्वानी
2. श्री महेंद्र प्रसाद – उपनिरीक्षक, कोतवाली हल्द्वानी
3. आरक्षी अरविन्द कुमार – SOG
4. हे०का० इशरार नबी – सीसीटीवी तकनीकी टीम
5. आरक्षी संतोष बिष्ट – सीसीटीवी तकनीकी टीम
6. आरक्षी कुंदन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *