शारदा पब्लिक स्कूल में “द ड्राफ्ट ए प्रोज एंथलॉजी” किताब का हुआ विमोचन
आज दिनांक 8-12-2025 को शारदा पब्लिक स्कूल में “द ड्राफ्ट ए प्रोज एंथलॉजी” किताब का विमोचन; कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार अशोक पांडे एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सुदीप सेन और विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शेखर ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक पांडे एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सुदीप सेन ने विद्यार्थियों को रचनात्मक लेखन के लिए प्रोत्साहित किया। “द ड्राफ्ट ए प्रोज एंथलॉजी” किताब में विद्यार्थियों के द्वारा रचनात्मक लेखन के अंतर्गत कहानी लेखन व निबंध लेखन का शानदार प्रदर्शन किया गया है।
कहानी लेखन और निबंध लेखन का निरंतर अभ्यास किया
विद्यालय में फरवरी माह से चली लेखन कार्यशाला के अंतर्गत बच्चों ने कहानी लेखन और निबंध लेखन का निरंतर अभ्यास किया जिसका परिणाम इस पुस्तक के रूप में हम सबके सामने हैं। यह पुस्तक बच्चों की लेखन प्रतिभा का उदाहरण है और सबके लिए प्रेरणास्रोत है। इस पुस्तक के संपादक निशांत अवस्थी हैं।
बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना
बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ इस कार्यक्रम के समापन में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विनीता शेखर जी ने सभी अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।
